Advertisement
गिरीश पार्क के बाद अब बागुईहाटी में भी खून, बंद फ्लैट से मिला महिला का शव
कोलकाता: महानगर के गिरीश पार्क के बाद अब बागुईहाटी में भी एक महिला का शव बरामद हुआ है. बागुईहाटी के अश्विनीनगर के काठपोल इलाके में एक फ्लैट से मंगलवार शाम एक महिला का शव बरामद किया गया. मृतका का नाम सोनिया सिंह (26) बताया गया है. इस संबंध में विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी डीडी […]
कोलकाता: महानगर के गिरीश पार्क के बाद अब बागुईहाटी में भी एक महिला का शव बरामद हुआ है. बागुईहाटी के अश्विनीनगर के काठपोल इलाके में एक फ्लैट से मंगलवार शाम एक महिला का शव बरामद किया गया. मृतका का नाम सोनिया सिंह (26) बताया गया है. इस संबंध में विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी डीडी कंकर प्रसाद बारूई ने बताया कि फ्लैट बाहर से बंद था. महिला का शव बाथरूम में पड़ा हुआ था. मृतका के सिर पर आघात के चिह्न् पाये गये हैं. उन्होंने प्राथमिक जांच के बाद तकिये से उसका मुंह दबा कर हत्या करने की आशंका जतायी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
फ्लैट के बाहर था ताला
पुलिस मंगलवार अपराह्न् 3.30 बजे काठपोल इलाके में तीर्थदीप अपार्टमेंट के चौथे तल्ले स्थित इस फ्लैट का ताला तोड़ कर अंदर घुसी. शौचालय से सोनिया सिंह का शव बरामद किया गया. शव के पास एक तकिया पड़ा हुआ था. पुलिस को आशंका है कि तकिये से उसका दम घोंट कर हत्या की गयी है. घटना के बाद बागुईहाटी थाने की पुलिस उसके पति और परिवार के अन्य सदस्यों से थाने में पूछताछ कर रही है. मृतका के फोन कॉल लिस्ट की भी जांच की जा रही है. स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.
फ्लैट को लेकर पहले पति से चल रहा था विवाद
बताया जाता है कि चार साल पहले सोनिया ने अपने पति विकास सिंह को छोड़ कर जितेंद्र सिंह के साथ शादी की थी. विकास मुंबई में रहता है और दोनों के नाम पर संयुक्त रूप से यह फ्लैट है. फ्लैट को लेकर विकास और सोनिया के बीच विवाद चल रहा था. इधर, सुबह उसके दूसरे पति जितेंद्र सिंह ने बागुईहाटी थाने में सोनिया के लापता होने की शिकायत दर्ज करायी थी. उसने बताया कि रविवार को दोपहर एक बजे अंतिम बार उसकी सोनिया के साथ बात हुई थी. इसके बाद से उसका फोन लगातार बज रहा है, लेकिन वह उठा नहीं रही है.
नहीं थम रहा अपराध
गौरतलब है कि सोमवार को पुलिस ने मध्य कोलकाता के गिरीश पार्क इलाके में एक कमरे के अंदर से एक महिला का अर्धनग्न सड़ा-गला शव बरामद किया था. बताया जाता है कि मृतका अपर्णा माइती मकान के ग्राउंड फ्लोर में अकेले ही रहती थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement