7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब सौर ऊर्जा से जगमगायेंगी महानगर की सड़कें

कोलकाता. जल्द ही महानगर की सड़कें सौर ऊर्जा से जगमगाती नजर आयेंगी. कोलकाता नगर निगम द्वारा देशप्रिय पार्क में शुरू किये गये पायलट प्रोजेक्ट को मिली सफलता के बाद यह फैसला लिया गया है. निगम के एक अधिकारी ने बताया कि देशप्रिय पार्क में चालू किया गया पायलट प्रोजेक्ट कामयाब रहा. अब हम शहर भर […]

कोलकाता. जल्द ही महानगर की सड़कें सौर ऊर्जा से जगमगाती नजर आयेंगी. कोलकाता नगर निगम द्वारा देशप्रिय पार्क में शुरू किये गये पायलट प्रोजेक्ट को मिली सफलता के बाद यह फैसला लिया गया है. निगम के एक अधिकारी ने बताया कि देशप्रिय पार्क में चालू किया गया पायलट प्रोजेक्ट कामयाब रहा. अब हम शहर भर के स्ट्रीट लाइट में सोलर पैनल लगायेंगे एवं उन्हें मुख्य पावर ग्रिड से जोड़ देंगे, जिससे महानगर एवं आसपास के इलाकों को बिजली मिलती रहेगी. इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर निगम को भारी राहत मिलेगी, जिसे बिजली बिल के रुप में प्रत्येक वर्ष लगभग 250 करोड़ रुपया चुकाना पड़ता है. ट्राइडेंट लाइट लगाने से पहले बिजली का बिल कम आता था, पर ट्राइडेट लाइट परियोजना शुरू करने के बाद बिजली के खर्च में कई गुणा इजाफा हो गया है. इसके साथ सौर ऊर्जा से पर्यावरण व लोगों के स्वास्थ्य पर भी विपरित असर नहीं पड़ेगा. घातक कार्बन के उत्सर्जन में कमी आयेगी, जिससे शहर वासी आराम की सांस ले पायेंगे. यूं तो देश में सौर ऊर्जा का इस्तेमाल काफी दिनों से हो रहा है, पर देशप्रिय पार्क में चालू किया गया पायलट प्रोजेक्ट उन सभी से अलग था. इस परियोजना में पहली बार ग्रिड से जुड़े हुए स्ट्रीट लाइट को सौर ऊर्जा से चलाया गया. आमतौर पर सोलर स्ट्रीट लाइट बैटरी से संचालित होते हैं और उनका ग्रिड से कोई संबंध नहीं होता है, पर नये सिस्टम में सौर ऊर्जा को ग्रिड से जोड़ दिया जायेगा. कोलकाता नगर निगम के इस्तेमाल से बची बिजली को बिजली कंपनियों को दिया जायेगा, इससे निगम की आमदनी भी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें