कोलकाता. मंगलवार को शब-ए-बरात है. इस रात मुसलमान अपने गुनाहों की माफी मांगते हैं और अपने इस दुनिया को विदा कह चुके अपने परिजनों व दोस्तों को याद करके खुदा से उनकी बख्शिश की भी दुआएं मांगते हैं. शब-ए-बरात के अवसर पर भारत में लोगों के कब्रिस्तानों में जा कर वहां अपने परिजनों की कब्रों पर अगरबत्ती व मोमबत्ती जला कर वहां फातेहा पढ़ने की परंपरा है. इसके मद्देनजर महानगर के सभी कब्रिस्तानों की सफाई व मरम्मत का काम पिछले कई दिनों से किया जा रहा था, यह काम लगभग पूरा हो चुका है. महानगर के सोलाआना, गोबरा व बागमारी कब्रिस्तानों में कोलकाता नगर निगम की ओर से सफाई, रोशनी व पानी की व्यवस्था की गयी है. श्रद्धालुओं के कब्रिस्तान तक जाने के लिए रात में बस सर्विस की व्यवस्था भी रहेगी. जकरिया स्ट्रीट से महानगर के इन तीनों कब्रिस्तानों तक जाने के लिए सरकारी बस सर्विस उपलब्ध रहेगी. इसके साथ ही कुछ समाजसेवी संस्थाओं ने भी अपने स्तर पर मुफ्त बस सर्विस की व्यवस्था की है. मुसलिम धर्मगुरुओं ने लोगों से शब-ए-बरात की रात की अहमियत को ध्यान में रखते हुए उस रात लोगों से इबादत करने का आह्वान किया है. उनका कहना है कि इस रात ऐसी हरकतों से बचा जाये, जिससे न केवल इस रात की पवित्रता खत्म हो जाती है, बल्कि अन्य समुदाय के बीच भी इसलाम व मुसलमानों के प्रति गलत संदेश जाता है.
BREAKING NEWS
Advertisement
शब-ए-बरात के मद्देनजर कब्रिस्तानों की सफाई व मरम्मत का काम लगभग पूरा
कोलकाता. मंगलवार को शब-ए-बरात है. इस रात मुसलमान अपने गुनाहों की माफी मांगते हैं और अपने इस दुनिया को विदा कह चुके अपने परिजनों व दोस्तों को याद करके खुदा से उनकी बख्शिश की भी दुआएं मांगते हैं. शब-ए-बरात के अवसर पर भारत में लोगों के कब्रिस्तानों में जा कर वहां अपने परिजनों की कब्रों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement