कोलकाता: बंगाल के लोग पर्यटन के बेहद रसिया हैं. देश में शायद ही कोई ऐसा पर्यटन स्थल हो, जहां किसी बंगाली पर्यटक से मुलाकात न हो जाये. घूमने-फिरने के शौकिन बंगालियों की इस चाहत के मद्देनजर पत्रकार अरिंदम मुखोपाध्याय ने एक पुस्तक लिखी है. डेस्टिनेशन अनलिमिटेड नामक इस पुस्तक का रविवार को कवि सुबोध सरकार व विनायक बंद्योपाध्याय के हाथों विमोचन हुआ. प्रेस क्लब में हुए इस कार्यक्रम के दौरान अपनी इस किताब के बारे में श्री मुखोपाध्याय ने बताया कि इस पुस्तक में उन्होंने बारह गंतव्य स्थानों के बारे में लिखा है. उन्होंने अपने निजी अनुभव को शब्दों के रुप में इस पुस्तक में पेश करने का प्रयास किया है. इस पुस्तक में ऐसी बहुत सारी जानकारियां उपलब्ध हैं, जिनके बारे में बहुत सारे पर्यटन प्रेमी बंगाली अनजान हैं. इस पुस्तक में पाठकों को जोर्डन, एलोरो , सिक्किम एवं बंगाल से बाहर बंगाल की राजधानी रहे मुंगेर के बारे में काफी कुछ नयी जानकारी जानने का मौका मिलेगा. इस पुस्तक में पश्चिम बंगाल के तीन नये पर्यटन स्थल सासाफु, झंडी एवं लेपचाखा के बारे में विस्तार से बताने का प्रयास किया है, जिसके बारे में लोगों को काफी कम जानकारी है. वहीं अधिकतर लोग यह सोचते हैं कि बंगाल में ट्रैकिंग के लिए केवल संदकफू ही एकमात्र स्थान पर है, पर इस पुस्तक के द्वारा मैंने यह बताने का प्रयास किया है कि राज्य में एडवेंचर्स ट्रैकिंग के शौकिनों के लिए और भी कई स्थान हैं, जहां तक पहुंचने के बारे में इस पुस्तक के द्वारा विस्तार से बताने का प्रयास किया है. श्री मुखोपाध्याय के अनुसार यह केवल एक किताब नहीं, सैलानियों के लिए एक मुकम्मल गाइडबुक साबित होगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
पर्यटन पर आधारित पुस्तक का विमोचन
कोलकाता: बंगाल के लोग पर्यटन के बेहद रसिया हैं. देश में शायद ही कोई ऐसा पर्यटन स्थल हो, जहां किसी बंगाली पर्यटक से मुलाकात न हो जाये. घूमने-फिरने के शौकिन बंगालियों की इस चाहत के मद्देनजर पत्रकार अरिंदम मुखोपाध्याय ने एक पुस्तक लिखी है. डेस्टिनेशन अनलिमिटेड नामक इस पुस्तक का रविवार को कवि सुबोध सरकार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement