9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राधेश्याम ने किया मेट्रो का दौरा, दिया सुधारने का भरोसा

अब सुबह 6.45 बजे से मेट्रो सेवा कोलकाता. कोलकाता मेट्रो रेलवे के महाप्रबंधक राधेश्याम ने शनिवार को मेट्रो रेलवे के विभिन्न स्टेशन का दौरा किया और यात्रियों के गुफ्तगू की. महाप्रबंधक करीब 10 बजे पार्क स्ट्रीट स्टेशन पहुंचे और वहां से डाउन मेट्रो में सवार होकर दमदम पहुंचे. मेट्रो में महाप्रबंधक ने यात्रियों से मेट्रो […]

अब सुबह 6.45 बजे से मेट्रो सेवा कोलकाता. कोलकाता मेट्रो रेलवे के महाप्रबंधक राधेश्याम ने शनिवार को मेट्रो रेलवे के विभिन्न स्टेशन का दौरा किया और यात्रियों के गुफ्तगू की. महाप्रबंधक करीब 10 बजे पार्क स्ट्रीट स्टेशन पहुंचे और वहां से डाउन मेट्रो में सवार होकर दमदम पहुंचे. मेट्रो में महाप्रबंधक ने यात्रियों से मेट्रो की विभिन्न परेशानियों की जानकारी प्राप्त की. इस दौरान महाप्रबंधक ने जहां यात्रियों की शिकायत सुनी, वहीं उन्होंने पिछले एक वर्ष के दौरान मेट्रो की उपलब्धियों के बारे में भी मेट्रो के यात्रियों को बताया. मेट्रो रेलवे के अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक राधे श्याम ने बताया कि यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मेट्रो सेवा के घंटों को बढ़ा दिया गया है. अब पहले जहां मेट्रो सेवा सुबह 7 बजे उपलब्ध होती थी लेकिन 21 मई से उसे सुबह 6.45 बजे से कर दिया गया. इसके साथ ही 4 अप्रैल से शनिवार को चलनेवाली 202 ट्रेनों को बढ़ा कर 224 और रविवार को चलनेवाली 92 मेट्रो ट्रेन की संख्या में इजाफा करके 110 कर दी गयी. दुर्गा पूजा के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए 312 अतिरिक्त मेट्रो ट्रेनों का परिचालन किया गया. महाप्रबंधक ने बताया कि पिछले एक साल के दौरान मेट्रो जतीन दास पार्क स्टेशन, महात्मा गांधी रोड स्टेशन और एस्प्लानेड मेट्रो स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का इजाफा किया गया. इस दौरान उन्होंने यात्रियों के सवालों का उत्तर देते हुए आश्वस्त किया कि आने वाले समय में मेट्रो सेवा को और बेहतर किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें