Advertisement
छुट्टी के दिन घर से काम करेंगे वरिष्ठ अधिकारी
सभी 68 विभाग के प्रमुख को अपने घर पर कैंप ऑफिस बनाने का निर्देश कार्यशैली को बेहतर करने के लिए मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश कोलकाता : राज्य सरकार की कार्यशैली को और बेहतर करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अब सभी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को छुट्टी के दिन अपने घर से कार्य करने […]
सभी 68 विभाग के प्रमुख को अपने घर पर कैंप ऑफिस बनाने का निर्देश
कार्यशैली को बेहतर करने के लिए मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश
कोलकाता : राज्य सरकार की कार्यशैली को और बेहतर करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अब सभी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को छुट्टी के दिन अपने घर से कार्य करने का निर्देश दिया है.
इसके लिए सीएम ने सभी राज्य सरकार के सभी 68 विभाग के प्रमुख को अपने घर पर ‘ कैंप ऑफिस ’ बनाने को कहा है और कॉरपोरेट स्ट्रक्चर को सरकारी कामकाज में शामिल करने के लिए ‘ घर से काम ’ शुरू करने का फैसला किया है. इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से जारी एक निर्देश के अनुसार, सभी विभाग के सचिव व प्रमुख को अपने घर में कैंप ऑफिस बनाने को कहा गया है, जहां वह कार्यालय पहुंचने से पहले व कार्यालय से घर पहुंचने के बाद और छुट्टियों के दिन वहां से कार्य करने का निर्देश दिया है. इससे अधिकारी छुट्टी के दिन भी सरकारी अधिकारियों को वहां से निर्देश दे पायेंगे.
राज्य सरकार सभी जिलों में चल रही योजनाओं को समय पर पूरा करना चाहती है, इसलिए एक भी दिन का नुकसान हो वह नहीं चाहते. गौरतलब है कि राज्य के कार्मिक व प्रशासनिक पुनर्विकास विभाग की ओर से यह प्रस्ताव मुख्यमंत्री के पास सौंपा गया था, जिसे मुख्यमंत्री ने स्वीकार लिया है.
इस आवासीय कैंप ऑफिस में दो एटेंडेंट नियुक्त किये जायेंगे और साथ ही यहां एक कंप्यूटर, प्रिंटर व इंटरनेट कनेक्शन प्रदान किया जायेगा. बताया जाता है कि मुख्य सचिव, गृह सचिव व आपदा प्रबंधन विभाग को छोड़ कर बाकी सभी विभाग के सचिव कार्यालय का समय होने के बाद उपलब्ध नहीं हो पाते हैं, इसलिए उनसे संपर्क करना भी मुश्किल हो जाता है. इसलिए मुख्यमंत्री इस प्रथा को खत्म करना चाहती हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement