17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीमानधारी स्कूल कांचरापाड़ा में अव्वल

कांचरापाड़ा. शुक्रवार को उच्च माध्यमिक के नतीजे घोषित किये गये जिसमें कांचरापाड़ा के तीनों हिंदी उच्च माध्यमिक स्कूलों में श्रीमानधारी स्कूल की नीलम कुमारी (शर्मा) ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर अपना तथा अपने स्कूल का नाम शिखर पर पहुंच दिया है. प्रधानाध्यापक रवींद्र कुमार सिंह का कहना है कि स्कूल से कला विभाग से 138 […]

कांचरापाड़ा. शुक्रवार को उच्च माध्यमिक के नतीजे घोषित किये गये जिसमें कांचरापाड़ा के तीनों हिंदी उच्च माध्यमिक स्कूलों में श्रीमानधारी स्कूल की नीलम कुमारी (शर्मा) ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर अपना तथा अपने स्कूल का नाम शिखर पर पहुंच दिया है. प्रधानाध्यापक रवींद्र कुमार सिंह का कहना है कि स्कूल से कला विभाग से 138 छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठे थे. उनमें 114 उत्तीर्ण हुए जिसमें 28 छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. लड़कियों में नीलम कुमारी (शर्मा) ने 415 अंक प्राप्त किया है. वहीं लड़कों में अजीत कुमार प्रसाद 396 अंक हासिल किया है. जनता स्कूल के प्रधानाध्यापक दिलीप सिंह ने बताया कि कला विभाग में 93 में से 65 छात्र सफल रहे. लड़कियों में रूपा कुमार विश्वास 403 अंक एवं लड़कों में अजय सिंह ने 339 अंक प्राप्त किया. आरपी स्कूल के प्रधानाध्यापक वीरेंद्र यादव ने कहा कि कला एवं विज्ञान विभाग के कुल 164 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए जिनमें 151 सफल हुए. लड़कियों में प्रियंका कुमारी पोद्दार ने अधिकतम 388 प्राप्त किया. वहीं छात्रों में अमित कुमार सिंह 362 अंक प्राप्त किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें