कोलकाता : माकपा का दामन छोड़ चुके वरिष्ठ नेता अब्दुर रज्जाक मोल्ला एक बार फिर पार्टी से अपनी दूरियां कम करने में जुट गये हैं. गुरुवार को उन्होंने विपक्ष के नेता सूर्यकांत मिश्रा के साथ एकांत में बैठक की. इसके बाद ही गुरुवार को विधानसभा अधिवेशन के दौरान वह माकपा विधायकों के लिए आवंटित सीट पर बैठे थे. गौरतलब है कि अब्दुर रज्जाक मोल्ला ने पार्टी की कई नीतियों के खिलाफ आवाज उठायी थी और यहां तक कि उन्होंने माकपा पार्टी छोड़ दिया था. वह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को शीर्ष पद से हटाने की मांग कर रहे थे. इस वजह से पार्टी ने भी उनको दरकिनार कर दिया था. लेकिन अब स्थिति बदल गयी है और सूर्यकांत मिश्रा पार्टी के नये राज्य सचिव हुए हैं. इसलिए पार्टी का दायित्व नये युवा लोगों के हाथ में जाने पर उन्होंने भी खुशी जाहिर की. माकपा के साथ उनकी घटती दूरियों ने यहां नया राजनीतिक हलचल शुरू कर दिया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
वाममोरचा के खेमे बैठे अब्दुर रज्जाक मोल्ला
कोलकाता : माकपा का दामन छोड़ चुके वरिष्ठ नेता अब्दुर रज्जाक मोल्ला एक बार फिर पार्टी से अपनी दूरियां कम करने में जुट गये हैं. गुरुवार को उन्होंने विपक्ष के नेता सूर्यकांत मिश्रा के साथ एकांत में बैठक की. इसके बाद ही गुरुवार को विधानसभा अधिवेशन के दौरान वह माकपा विधायकों के लिए आवंटित सीट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement