विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहीं प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष कविता रहमान ने कहा कि केंद्र का यह नया भूमि अधिग्रहण बिल पूरी तरह किसान विरोधी है.
यह बिल कारपोरेट घरानों के हितों को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है. अगर यह कानून बन गया तो देश का किसान बरबाद हो जायेगा और वह पूरी तरह उद्योगपतियों का गुलाम बन जायेगा. पर कांग्रेस मोदी सरकार की इस मंशा को कभी भी पूरा नहीं होने देगी. श्रीमती रहमान ने कहा कि मोदी सरकार के भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ हमारी लड़ाई उस वक्त तक जारी रहेगी, जब तक सरकार इसे वापस नहीं ले लेती है.