13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्रधर महतो की रिहाई की मांग पर विरोध प्रदर्शन आज

कोलकाता. छत्रधर महतो समेत अन्य राजनीतिक बंदियों की रिहाई की मांग पर भाकपा (माले) की ओर से बुधवार को महानगर में विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. जानकारी के मुताबिक प्रदर्शन कॉलेज स्ट्रीट स्थित कॉफी हाउस के निकट किया जायेगा. पार्टी की ओर से आरोप लगाया गया कि 2011 वर्ष में सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री […]

कोलकाता. छत्रधर महतो समेत अन्य राजनीतिक बंदियों की रिहाई की मांग पर भाकपा (माले) की ओर से बुधवार को महानगर में विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. जानकारी के मुताबिक प्रदर्शन कॉलेज स्ट्रीट स्थित कॉफी हाउस के निकट किया जायेगा. पार्टी की ओर से आरोप लगाया गया कि 2011 वर्ष में सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नेतृत्ववाली तृणमूल सरकार ने कथित तौर पर जंगलमहल इलाकों से संयुक्त सुरक्षा वाहिनी की तैनाती हटाने की बात कही थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. लाल मोहन टुडू सहित कई आदिवासियों की हत्या के मामलों की जांच पूरी नहीं हुई. माले नेताओं का कहना है कि तृणमूल सरकार के रवैये के विरुद्ध और छत्रधर महतो समेत राजनीतिक बंदियों की रिहाई तथा उन पर लगाये जानेवाले यूएपी एक्ट हटाये जाने की मांग पर अपराह्न 3.30 बजे प्रदर्शन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें