21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चापदानी में तीसरी बार चेयरमैन बने सुरेश मिश्रा (फो 4)

हुगली. चापदानी नगरपालिका में तीसरी बार चेयरमैन बने सुरेश मिश्रा. पालिका के सभागार में उन्हें चंदननगर के एसडीओ पीयूष गोस्वामी ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी. मौके पर चापदानी के विधायक मुजफ्फर खान सहित कई अन्य अतिथि मौजूद थे. सभा की अध्यक्षता विनय कुमार ने की. 14 नंबर वार्ड से तृणमूल के टिकट पर […]

हुगली. चापदानी नगरपालिका में तीसरी बार चेयरमैन बने सुरेश मिश्रा. पालिका के सभागार में उन्हें चंदननगर के एसडीओ पीयूष गोस्वामी ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी. मौके पर चापदानी के विधायक मुजफ्फर खान सहित कई अन्य अतिथि मौजूद थे. सभा की अध्यक्षता विनय कुमार ने की. 14 नंबर वार्ड से तृणमूल के टिकट पर विजयी पार्षद सुरेश मिश्रा का नाम चेयरमैन के तौर पर विक्र म गुप्ता ने प्रस्ताव में रखा. उस समय सत्ता और विपक्ष के मिला कर कुल 21 पार्षदों ने एक साथ हाथ उठा कर उनका समर्थन किया. चेयरमैन सुरेश मिश्रा के अलावा जिन पार्षदों ने शपथ ली, उनमे एक नंबर वार्ड से तृणमूल के राजेश सिंह, दो से तृणमूल के रूपा साव, तीन से विक्र म गुप्ता, चार से तृणमूल के मोहम्मद नसीम, पांच से कांग्रेस के शशि साव, छह से निर्दलीय जीतेंद्र सिंह, सात से कांग्रेस के दरोगा राजभर, आठ से तृणमूल के अंजना मिश्र (चौथी बार), नौ से तृणमूल के किशोर केवट, 10 से तृणमूल के मोहम्मद उमर अंसारी, 11 से भाजपा के मुकुट बिन, 12 से भाजपा के रेखा सिंह महतो, 13 से तृणमूल के शर्मिष्ठा मिश्रा ( चेयरमैन की पत्नी), 15 से निर्दलीय श्रीकांत मंडल, 16 से माकपा के रेणुका कुंडू, 17 से तृणमूल के उत्पल मंडल, 18 से निर्दलीय मीरा देवी, 19 से निर्दलीय हसीना खातून, 20 से तृणमूल के विनय कुमार, 21 से तृणमूल के सुकुमार पाल और 22 से तृणमूल के सोम पण ने शपथ ली. शपथग्रहण समारोह में भारी भीड़ उमड़ी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें