कोलकाता. इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) की कामयाबी से उत्साहित बीसीसीआइ अब चैंपियंस लीग टी-20 को अधिक रोमांचक बनाने तैयारी कर रहा है. ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और भारतीय क्रिकेट बोर्ड की संयुक्त मेजबानी में होने वाले चैंपियंस लीग टी-20 को अब तक प्रायोजकों और क्रिकेट प्रेमियों का बहुत अधिक समर्थन नहीं मिला है जिसके कारण भारतीय क्रिकेट बोर्ड को इसके भविष्य पर पुनर्विचार करने के लिए मजबूर होना पड़ा है. ऐसी खबरें आ रही हैं कि इस साल संयुक्त अरब अमीरात में चैंपियंस लीग के बजाय मिनी आइपीएल का आयोजन किया जायेगा. इस बारे में पूछे जाने पर बीसीसीआइ सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा कि हम लोग अब भी इस पर बात कर रहे हैं ताकि इसे अधिक व्यावहारिक बनाया जा सके. मीडिया से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में बोर्ड सचिव ने कहा कि यह केवल मीडिया में लगाये जा रहे कयास हैं. चैंपियंस लीग टी-20 अब भी हमारे पास है. इसे बेहतर टूर्नामेंट कैसे बनाया जाये, इस पर हम लोग विचार विमर्श कर कोई फैसला लेंगे. श्री ठाकुर ने कहा कि यदि चैंपियंस लीग भारत या विदेशों में दर्शकों को खींच पाता है तो आपको इस पर विचार करने की जरुरत पड़ती है. यह क्रिकेट के हित में है. क्रिकेट के हित में आपको बदलाव करने पड़ते हैं. जिस तरह से हम टेस्ट क्रिकेट से वनडे और फिर टी-20 तक आये और अब हमारे पास आइपीएल है.
BREAKING NEWS
Advertisement
चैंपियंस लीग को बेहतर बनाया जायेगा: ठाकुर
कोलकाता. इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) की कामयाबी से उत्साहित बीसीसीआइ अब चैंपियंस लीग टी-20 को अधिक रोमांचक बनाने तैयारी कर रहा है. ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और भारतीय क्रिकेट बोर्ड की संयुक्त मेजबानी में होने वाले चैंपियंस लीग टी-20 को अब तक प्रायोजकों और क्रिकेट प्रेमियों का बहुत अधिक समर्थन नहीं मिला है जिसके कारण भारतीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement