17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस और तेल टैंकर में भिड़ंत, तीन मरे

कोलकाता/ खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिले के झाड़ग्राम थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह रांची से कोलकाता आ रही बस व तेल टैंकर की आमने-सामने भिड़ंत होने से तीन लोगों की मौत हो गयी और लगभग 40 यात्री घायल हो गये. घायलों को झाड़ग्राम जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पांच की हालत गंभीर बतायी गयी है. […]

कोलकाता/ खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिले के झाड़ग्राम थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह रांची से कोलकाता आ रही बस व तेल टैंकर की आमने-सामने भिड़ंत होने से तीन लोगों की मौत हो गयी और लगभग 40 यात्री घायल हो गये. घायलों को झाड़ग्राम जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पांच की हालत गंभीर बतायी गयी है. हादसे के बाद बस में आग लग गयी. तीन लोगों की झूलसने से मौके पर ही मौत हो गयी. इनकी अब तक पहचान नहीं हो सकी है.
जानकारी के अनुसार, घटना सुबह 5.30 बजे की है. रांची से जामशोला होते हुए वोल्वो बस कोलकाता आ रही थी. झाड़ग्राम थाना क्षेत्र में मानिक बिट हाउस इलाके के बालीबासा के निकट तेल टैंकर ने बस को टक्कर मार दी. इसके बाद वोल्वो बस को पीछे से आ रहे एक ट्रक ने भी टक्कर मार दी. जिससे बस पलट गयी और उसमें आग लग गयी. कई यात्री आग की चपेट में आ गये. तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जख्मी 40 यात्रियों को झाड़ग्राम जिला अस्पताल लाया गया, जहां पांच लोगों की हालत नाजुक बतायी जा रही है. मरनेवाले तीनों लोगों के शव इतनी बुरी तरह से झुलस गये हैं कि उनकी शिनाख्त नहीं हो पायी है. सूचना मिलने पर पुलिस व दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को झाड़ग्राम अस्पताल में भरती कराया गया. पुलिस ने बताया कि शवों की अब तक शिनाख्त नहीं हो पायी है. तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
मुसीबत में फंसे यात्रियों से लूटपाट
इस बस से रांची से कई लोग कोलकाता आ रहे थे. इनमें श्रेई कंपनी में कार्यरत शैलेंद्र कुमार झा भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि जब बस व तेल टैंकर की टक्कर हुई, तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने धक्का मार दिया, जिससे बस पलट गयी और उसमें आग लग गयी. उनकी आंखों के सामने कई लोग आग में झुलस रहे थे. जब उन्होंने मदद के लिए हाथ बढ़ाया, तो रास्ते से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने उनके गले से सोने की चेन छीन ली और फरार हो गया. इसके अलावा, उनका पर्स व अन्य सामान भी लूट लिया गया. यह सिर्फ उनके साथ नहीं, बल्कि अन्य लोगों के साथ भी यही हुआ. जख्मी हालत में यात्री मदद के लिए पुकार लगा रहे थे और बदमाश इसका फायदा उठा कर उन्हें लूटने में लगे थे. घटना के बाद उन्होंने अपने परिवार से संपर्क किया. परिवार के परिचित लोगों की मदद से उन्हें कोलकाता लाया गया. एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें