Advertisement
बाबुल सुप्रियो ने की राज्य सरकार की निंदा, कहा बंगाल में केंद्रीय फंड का हो रहा दुरुपयोग
बर्दवान. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रशंसा कर आलोचना से घिरे भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो ने केंद्रीय कोष के कथित दुरुपयोग व उसे अन्य परियोजनाओं में लगाने को लेकर शनिवार को तृणमूल कांग्रेस सरकार की आलोचना की. केंद्रीय शहरी विकास राज्यमंत्री सुप्रियो ने कहा : केंद्रीय धन का दुरुपयोग हुआ है और उसे अन्य कामों में […]
बर्दवान. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रशंसा कर आलोचना से घिरे भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो ने केंद्रीय कोष के कथित दुरुपयोग व उसे अन्य परियोजनाओं में लगाने को लेकर शनिवार को तृणमूल कांग्रेस सरकार की आलोचना की. केंद्रीय शहरी विकास राज्यमंत्री सुप्रियो ने कहा : केंद्रीय धन का दुरुपयोग हुआ है और उसे अन्य कामों में लगाया गया है. किसी एक परियोजना के लिए आवंटित धन दूसरी परियोजना में लगाया गया. उन्होंने राज्य सरकार के इस आरोप का खंडन किया कि केंद्रीय कोष में कमी की गयी है.
मंत्री की आलोचना मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की उनके द्वारा प्रशंसा करने पर भाजपा में उत्पन्न विवाद के आलोक में आयी है. उन्होंने कुछ दिन पहले यह कहते हुए ममता बनर्जी की प्रशंसा की थी : आप सभी ई इज इक्वल टू एमसी स्क्वायर थ्योरी से वाकिफ हैं. मेरे लिए ई का मतलब ऊर्जा, सी का मतलब कोयला और एम का मतलब ममता दी है.
गायक से सांसद बने आसनसोल के प्रतिनिधि ने प्रधानमंत्री की हाल की पश्चिम बंगाल यात्र के दौरान ममता बनर्जी के लिए खुशनुमा क्षण साझा किये थे और 15 मई को केंद्रीय कोयला मंत्री पीयूष गोयल की उपस्थिति में एक कार्यक्रम में उनकी प्रशंसा की थी. इस घटना के बाद भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा था कि जब हर रोज पार्टी कार्यकर्ताओं पर तृणमूल कांग्रेस द्वारा हमले किये जा रहे हों तब उनकी झालमुड़ी कूटनीति नहीं चलेगी. बाद में केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था : मैं नहीं समझती कि इसमें अब कुछ और कहना है. कोई मधुरता नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement