कल्याणी. रानाघाट थाना क्षेत्र के फुलिया के बेलेमठ के निकट मुर्शिदाबाद से आ रही एक एंबुलेंस अनियंत्रित होकर साइकिल सवार खोस मोहम्मद (38) को मारते हुए पलट गयी. यह हादसा 34 नंबर की राष्ट्रीय मार्ग पर हुआ. खोस मोहम्मद की घटनास्थल ही पर मौत हो गयी. एंबुलेंस में सवार सात घायलों को आनुलिया अस्पताल में भरती कराया गया. जहां दोला बीवी (55) की चिकित्सा के दौरान मौत हो गयी. पुलिस घटना की जांच कर रही है.पांच नाबालिग कैदी फरारकल्याणी. बुधवार सुबह कृष्णानगर कोतवाली थाना क्षेत्र के धुर्नी के नतुनपाड़ा में स्थित सरकारी होम का ताला टूटा पाया गया. इस होम में जुमेलाइन कोर्ट से सजा पाये नाबालिग कैदियों को रखा जाता है. जांच करने के बाद पाया गया कि पांचों कैदी ताला तोड़ कर फरार हो गये हैं. प्रशासन ने होम के प्रभारी को शो कॉज नोटिस भेजा है.शपथ ग्रहण समारोह संपन्नकल्याणी. बुधवार को शांतिपुर नगरपालिका के सभी 24 पार्षदों को रानाघाट के महकमा शासक राजश्री मैत्र ने शपथ दिलायी. अजय दे ने अध्यक्ष पद की शपथ ली. इनमें 22 तृणमूल कांग्रेस के तथा 2 माकपा के पार्षद हैं. उधर बीरनगर नगरपालिका के 14 पार्षदों में से सभी 11 तृणमूल कांग्रेस के पार्षदों को महकमा शासक राजश्री मैत्र ने शपथ दिलायी. 2 निर्दलीय तथा एक माकपा के पार्षद ने शपथ ग्रहण का बहिष्कार किया. वे अगले सोमवार 25 मई को शपथ लेंगे. पार्थ कुमार चटर्जी को चेयरमैन नियुक्त किया गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
एम्बुलेंस पलटी, दो की मौत
कल्याणी. रानाघाट थाना क्षेत्र के फुलिया के बेलेमठ के निकट मुर्शिदाबाद से आ रही एक एंबुलेंस अनियंत्रित होकर साइकिल सवार खोस मोहम्मद (38) को मारते हुए पलट गयी. यह हादसा 34 नंबर की राष्ट्रीय मार्ग पर हुआ. खोस मोहम्मद की घटनास्थल ही पर मौत हो गयी. एंबुलेंस में सवार सात घायलों को आनुलिया अस्पताल में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement