7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिथुन चक्रवर्ती ने कहा, दबाव डाला तो लौटा देंगे मेहनताने की रकम

कोलकाता: प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के अधिकारियों ने हाल में तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती से करोड़ों रुपये के सारधा चिटफंड घोटाले के सिलसिले में तीन घंटे तक पूछताछ की. पूछताछ के दौरान अभिनेता ने केंद्रीय एजेंसी को कई सवालों की विस्तृत जानकारी दी. इडी सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में काम […]

कोलकाता: प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के अधिकारियों ने हाल में तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती से करोड़ों रुपये के सारधा चिटफंड घोटाले के सिलसिले में तीन घंटे तक पूछताछ की. पूछताछ के दौरान अभिनेता ने केंद्रीय एजेंसी को कई सवालों की विस्तृत जानकारी दी.

इडी सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में काम के सिलसिले में कोलकाता आने के बाद मिथुन चक्रवर्ती ने खुद इडी अधिकारियों से मिलने की इच्छा जाहिर की थी. इसके बाद इडी के तीन सदस्यों की टीम ने मिथुन से आलम बाजार में मुलाकात की थी. इस दौरान मिथुन ने कई सवालों की पूरी जानकारी देने के साथ महत्वपूर्ण कागजात भी इडी को सौंपे थे. इस मुलाकात में मिथुन के जवाब से इडी के अधिकारी संतुष्ट दिखे.

बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में मिथुन ने फिर इडी के अधिकारियों को कहा कि सारधा कंपनी के निदेशक सुदीप्त सेन के पास उनका खुद काफी रुपये बकाया है. सारधा कंपनी से वह भी धोखाधड़ी के शिकार हुए हैं. इसके बावजूद उन्होंने अधिकारियों को आश्वस्त किया था कि इस कंपनी के साथ मिल कर अब तक उन्होंने जो भी काम किया और इसके बदले में मेहनताने के रूप में उन्हें जो भी रकम मिली है, अगर जांच एजेंसी उनपर दबाव डालेगी तो वह इस राशि को लौटा देंगे. इडी सूत्रों के मुताबिक मिथुन से पूछताछ के बयान को धन शोधन कानून के प्रावधानों के तहत दर्ज किया गया है.

बयान दर्ज कराने के दौरान मिथुन ने एजेंसी के अधिकारियों को कई डीवीडी, सीडी के अलावा कई कागजात सौंप दिये जो सारधा समूह के ब्रांड एम्बैस्डर रहते हुए उनके पास आये थे. सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में मिथुन ने यह भी कहा कि जो भी घोटाला हुआ उससे उनका कोई संबंध नहीं है. सारधा समूह द्वारा बनाये गये टेलीविजन में प्रसारित प्रमोशनल वीडियो और विज्ञापनों में सिर्फ अभिनय किया और यह उनके अनुबंध का हिस्सा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें