बड़ाबाजार स्थित अफीम चौरस्ता से एक जुलूस महानगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए कोलकाता पिंजरापोल सोसाइटी के मुख्य कार्यालय 34 नं. आरमेनियम स्ट्रीट तक गया. वहां प्रदर्शनकारियों ने विरोध प्रदर्शन कर सोसाइटी के पदाधिकारियों को चेताया कि विगत दिनों ट्रक से भरी गायें कहां भेजी गयीं, इसका खुलासा करें अन्यथा आनेवाले दिनों में आंदोलन और तेज किया जायेगा. प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि कोलकाता पिंजरापोल सोसाइटी की आड़ में गायों की तस्करी हो रही है.
विरोध प्रदर्शन में उत्तम सोनकर, सुशील झाझरिया, प्रतीक तिवारी, किशन किल्ला, दीपक सिंह, महेश दधीची, सुरेंद्र अग्रवाल, ओमप्रकाश केडिया, जय प्रकाश पांडे, अजीत द्विवेदी, अमित पांडे, राजेश गुप्ता, रवींद्र सिंह, अनुज डाचोलिया, राजेंद्र चौबे, दीपक शर्मा, लक्ष्मण पांडेय, देवदास पाल, कुंदन खत्री, गोलू व पंकज सोनकर ने भाग लिया.