कूचबिहार : रात के अंधेरे में गाय तस्करी के वक्त एक बांग्लादेशी गाय तस्कर की बीएसएफ की गोली से मौत हो गयी. घटना बुधवार देर रात को भारत-बांग्लादेश सीमा के चैंगड़ाबांधा इलाके में घटी. घटना में बीएसएफ का जवान भी घायल हो गया. मृत गाय तस्कर का नाम मोहम्मद अंसार अली (28) है.
वह बांग्लादेश के लालमुनि हाट के बुड़ीमारी इलाके का रहनेवाला था. बीएसएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार देर रात को कुछ गाय तस्कर चैंगड़ाबांधा के धरला नदी के किनारे से बांग्लादेश में गाय तस्करी की कोशिश कर रहे थे. उस दौरान बीएसएफ के जवानों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. गाय तस्करों ने बीएसएफ पर हमला कर दिया. इस दौरान एक बीएसएफ जवान घायल हो गया. परिस्थिति बेकाबू देख बीएसएफ ने गोली चलायी. गोलीबारी में एक गाय तस्कर की मौत हो गयी. गुरुवार को सुबह बीएसएफ के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.