कोलकाता : पूरे राज्य में अराजकता की स्थिति है. उद्योग-धंधों का विकास नहीं हो रहा है, साथ ही सरकारी कर्मचारियों के हितों पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इतना ही नहीं, रिटायर होने वाले सरकारी कर्मचारी भी कई विकास योजनाओं से वंचित हैं. यह आरोप लगाते हुए राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता व माकपा राज्य कमेटी के सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्र ने दावा किया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के रिटायर नहीं होने तक राज्य की स्थिति में सुधार नहीं आयेगा. गुरुवार को रानी रासमणि एवेन्यू में पश्चिम बंगाल राज्य सरकारी पेशनर्स समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम को श्री मिश्र संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने बढ़ रही महंगाई और कई समस्याओं का हवाला देते हुए कहा कि राज्य में रिटायर होनेवाले सरकारी कर्मचारियों के हित के प्रति भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है. राज्य में विषम माहौल तैयार हो रहा है. पिंगला समेत कई इलाकों में विस्फोट की घटनाएं सरकार व पुलिस प्रशासन की भूमिका पर कई सवाल खड़े कर रहे हैं. ऐसे में तमाम लोगों को एकजुट होकर आंदोलन करना होगा. रिटायर होनेवाले सरकारी कर्मचारियों की मांग पर विधानसभा में आवाज उठाने का उन्होंने वायदा करते हुए कहा कि वह अंदर लड़ाई जारी रखेंगे, लेकिन विधानसभा के बाहर लड़ाई आम लोगों को जारी रखनी होगी. तभी समस्याओं के समाधान को सरकार मजबूर होगी. समिति द्वारा रिटायर होनेवाले सरकारी कर्मचारियों के हित के लिए करीब छह सूत्री मांगें रखी गयीं.