17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिंद्रा फर्स्ट चॉइस को अपने व्यवसाय में 25 प्रतिशत विकास की उम्मीद

कोलकाता : पुरानी कारों के व्यवसाय की अग्रणी कंपनी महिंद्रा फर्स्ट चॉइस व्हील्स को वर्तमान वित्तीय वर्ष में अपने व्यवसाय में 24-25 प्रतिशत विकास की संभावना की उम्मीद है. कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष यतीन चड्ढा ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि वर्तमान में देश के 270 शहरों में हमारे 500 आउटलेट हैं, 2014-15 […]

कोलकाता : पुरानी कारों के व्यवसाय की अग्रणी कंपनी महिंद्रा फर्स्ट चॉइस व्हील्स को वर्तमान वित्तीय वर्ष में अपने व्यवसाय में 24-25 प्रतिशत विकास की संभावना की उम्मीद है. कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष यतीन चड्ढा ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि वर्तमान में देश के 270 शहरों में हमारे 500 आउटलेट हैं, 2014-15 में हमने 69 हजार कारें बेची हैं. इस वर्ष हमने अपने व्यवसाय में 24-25 प्रतिशत विकास का लक्ष्य निर्धारित किया है. कंपनी इस वर्ष देश भर में 200 और नये आउटलेट खोलेगी. कंपनी ने अपने राजस्व में इजाफा के साथ-साथ कस्टमर सर्विस को मजबूत बनाने एवं अधिक से अधिक वित्तीय संस्थानों को अपने साथ जोड़ने का भी काम कर रही है. श्री चड्ढा ने बताया कि हम लोग अपने ग्राहकों को पहले से ही फाइनेंस की व्यवस्था के साथ-साथ अन्य कई प्रकार की सुविधा उपलब्ध करा रहे है. इस वर्ष हम लोग कुछ और फाइनेंस कंपनियों के साथ हाथ मिलाने जा रहे हैं, जिससे हमारे ग्राहकों को अधिक सुविधा हासिल हो सके. उन्होंने बताया कि कंपनी पुराने छोटे कमर्शियल वाहनों का भी व्यवसाय करती है, जिसके देश भर में 57 आउटलेट हैं. इस वर्ष कंपनी जो नये 200 आउटलेट खोलने की योजना बनायी है, उसमें छोटे कमर्शियल वाहनों के भी 50 आउटलेट होंगे. श्री चड्ढा के अनुसार भारत में इस्तेमाल किये गये कारों का बाजार प्रति वर्ष 36 लाख यूनिट है. जिसमें से संगठित बाजार का हिस्सा 18-20 प्रतिशत एवं असंगठित बाजार की हिस्सेदारी 24-25 फीसदी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें