कोलकाता : पुलिस की दहाड़ सुन कर साथियों के साथ भागते समय तालाब में डूबने से एक युवक की जान चली गयी. घटना के दो दिन बाद युवक का शव बकुलतल्ला लेन के एक तालाब से मिला. मृतक का नाम शुभंकर नाग (27) है.
वह कसबा के विवेकानंद पल्ली का रहनेवाला था. पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शुभंकर का शव मिलने के बाद उसके परिवारवालों ने कसबा थाने के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया. लोगों का आरोप था कि पुलिस की लापरवाही के कारण शुभंकर की जान चली गयी.
ज्ञात हो कि कसबा इलाके में शुभंकर रविवार को अपने दोस्तों के साथ देर रात तक बातचीत कर रहा था. अचानक कुछ पुलिसवाले उसे गिरफ्तार करने उसके पीछे दौड़ पड़े. अपने सामने पुलिसवालों को देख शुभंकर के साथ उसके साथी वहां से भाग निकले. इसी दौरान भागते समय शुभंकर बकुलतल्ला के एक तालाब में जा गिरा. उधर, घर लौटते नहीं देख उसके परिवार वालों ने उसके लापता होने की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज करायी.
परिवार के लोगों का आरोप है कि पुलिस की दहाड़ सुनकर शुभंकर कहां गया, इसकी जांच करने से उसी दिन उसे तालाब से सुरक्षित बचा लिया जाता. पुलिस के मुताबिक शुभंकर इलाके का एक बदमाश है इसी के कारण रविवार को उसे गिरफ्तार करने के लिए उसका पीछा किया जा रहा था. उसके तालाब में डूबने की घटना से पुलिस बिल्कुल अनजान थी.