हावड़ा. दासनगर थाना अंतर्गत बालीटिकुड़ी के शेख पाड़ा इलाके में रविवार रात दो गुटों के बीच झड़प के बाद हुई मारपीट में 10 से अधिक लोग घायल हो गये. घटना की खबर मिलने पर पुलिस व रैफ के जवान घटनास्थलपर पहुंचे व स्थिति को काबू में किया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार रात एक स्कूल के सामने स्थानीय कुछ युवक शराब पी रहे थे. स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया. इसे लेकर बहस शुरू हो गयी. आरोप है कि इसके बाद शराब पी रहे युवकों ने जमकर तांडव मचाया व पत्थरबाजी की. पत्थरबाजी में कई घरों की खिड़कियां व दरवाजे टूट गये. दोनों तरफ ने एक दूसरे पर धारदार हथियार से हमले किये गये. पुलिस ने पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया. हालांकि इस मामले में कोई गिरफ्तार नहीं हुआ है.