कोलकाता : एक ग्यारह वर्षीया किशोरी को छत पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश के आरोप में बेनियापुकुर थाने की पुलिस ने एक विधायक के करीबी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम इम्तियाज खान (20) नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. घटना बेनियापुकुर इलाके में मंगलवार रात घटी.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इंटाली इलाके में रहने वाली पीड़िता को बहला-फुसला कर आरोपी अपने घर की छत पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश करने लगा.
वहां किशोरी के शोर मचाने पर आसपास के लोग वहां पहुंच गये और आरोपी को रंगेहाथों कुकर्म करने के पहले दबोच लिया. उसे पीटते हुए पुलिस के हवाले कर दिया गया. घटना के बाद बुधवार को उसे अदालत में पेश करने पर 16 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. बताया जा रहा है कि इम्तियाज एक प्रभावशाली विधायक का रिश्तेदार है.