14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए सीएम ने सौंपा ज्ञापन

राजभवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच हुई 35 मिनट की बैठककेंद्र सरकार द्वारा आवंटित फंड की कटौती पर सीएम ने उठाये सवालकोलकाता : केंद्र सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी मांगों की सूची प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपी. शनिवार की रात राजभवन में प्रधानमंत्री […]

राजभवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच हुई 35 मिनट की बैठककेंद्र सरकार द्वारा आवंटित फंड की कटौती पर सीएम ने उठाये सवालकोलकाता : केंद्र सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी मांगों की सूची प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपी. शनिवार की रात राजभवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लगभग 35 मिनट तक बैठक की. बैठक में राज्य के वित्त मंत्री डा अमित मित्रा सहित विभिन्न विभागों के सचिव उपस्थित थे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान प्रधानमंत्री से कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य की विभिन्न योजनाओं के लिए जो राशि आवंटित की थी, उसमें कटौती की जा रही है. इससे यहां की योजनाओं का काम प्रभावित हो रहा है. उन्होंने प्रधानमंत्री से इस मुद्दे पर व्यक्तिगत रूप से ध्यान देने की अपील की. प्रधानमंत्री ने भी सीम के इस आवेदन पर गौर करने का आश्वासन दिया है. मुख्यमंत्री ने सात पेजों में 15 सूत्री मांगों की सूची प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपा है. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री से बंगाल के ऋण के बोझ को कम करने का आवेदन किया. उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा कि राज्य आर्थिक संकट से गुजर रही है और वाम मोरचा सरकार के दौरान लिये गये कर्ज से वर्तमान सरकार प्रभावित हो रही है, क्योंकि करीब दो लाख करोड़ रुपये के कर्ज को चुकाने में राज्य का सरकारी कोष खाली हो जा रहा है. इस बैठक में छिटमहल व तीस्ता समझौते को लेकर भी पीएम व सीएम के बीच बातचीत हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें