वह नदियाल इलाके के अयुब नगर का रहने वाला था. पुलिस के मुताबिक गुरुवार सुबह कारखाने के अंदर खाली जगह पर एक युवक का शव देखा. वह आग से झुलसा हुआ था. इसकी जानकारी नदियाल थाने के अधिकारियों को दी गयी. पुलिस ने वहां पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव के पास से एक खाली बोतल पुलिस को मिला है.
उसके पास माचिस का एक पैकेट भी मिला. जहां शव पड़ा था उसके आसपास से केरोसिन की गंध आ रही थी. मृत व्यक्ति कौन था, इसका खुलासा नहीं हो पा रहा था. काफी छानबीन करने पर शाम को व्यक्ति की शिनाख्त मोहम्मद फैयाज के तौर पर हुई. वह नदियाल इलाके के अयूब नगर का रहनेवाला था. जांच में पता चला कि उसका विवाह 10 वर्ष पहले हुआ था. उसे नशे की लत थी, इसके कारण कहीं काम नहीं मिलने के कारण वह काफी दिनों से बेरोजगार था. उसके नशे की लत के कारण उसकी पत्नी उसे आठ वर्ष पहले छोड़ कर चली गयी थी. इसके बाद से वह अपने घर में अकेला ही रह रहा था. शव की हालत देखकर पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि अकेलेपन के कारण ही उसने नशे में आकर खुद को आग लगा ली होगी. लालबाजार के होमेशाइड विभाग की टीम अपने तरह से इस मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद से इलाके में शोक व्याप्त है.