19 मार्च को पार्षद शैलेश राय ने एचआइटी के चीफ इंजीनियर को चिठ्ठी लिखी. चिठ्ठी में श्री राय ने लिखा कि राउंड टैंक लेन घनी आबादी वाली जगह है, इसलिए यहां पिस हेवन बनने के बाद लोगों को परेशानी ङोलनी पड़ेगी. इधर गुरुवार एचआइटी ने नगर निगम के कमिश्नर को एक पत्र भेज दिया है, जिसमें साफ शब्दों में लिखा है कि नगर निगम पिस हेवन बनाने के लिए नयी जमीन उपलब्ध कराये.
Advertisement
हावड़ा में पिस हेवन का निर्माण अधर में
हावड़ा: तृणमूल कांग्रेस के पार्षद शैलेश राय के विरोध के कारण पिस हेवन का निर्माण कार्य अधर में लटक गया. हावड़ा इंम्प्रुवमेंट ट्रस्ट(एचआइटी) ने नगर निगम से पिस हेवन बनाने के लिए नयी जमीन मांगी है. एचआइटी की ओर से नगर निगम के कमिश्नर को एक पत्र भेजा गया है. पत्र में लिखा है कि […]
हावड़ा: तृणमूल कांग्रेस के पार्षद शैलेश राय के विरोध के कारण पिस हेवन का निर्माण कार्य अधर में लटक गया. हावड़ा इंम्प्रुवमेंट ट्रस्ट(एचआइटी) ने नगर निगम से पिस हेवन बनाने के लिए नयी जमीन मांगी है. एचआइटी की ओर से नगर निगम के कमिश्नर को एक पत्र भेजा गया है. पत्र में लिखा है कि वार्ड नंबर 29 के राउंड टैंक लेन में पिस हेवन बनाने के लिए काम शुरू किया गया लेकिन स्थानीय पार्षद शैलेश राय के कड़ा विरोध के कारण काम बंद करना पड़ा. ऐसी स्थिति में वहां काम करना संभव नहीं है. पिस हेवन बनाने के लिए नयी जमीन दी जाये.
क्या है मामला : कोलकाता की तरह हावड़ा में भी पिस हेवन बनाने का फैसला लिया गया. पिस हेवन के लिए मल्लिक फाटक के पास 21, राउंड टैंक लेन जगह तय की गयी. पिछले वर्ष अक्टूबर महीने में एचआइटी ने नगर निगम से जमीन मांगी. इस बाबत एचआइटी की ओर से नगर निगम को एक पत्र लिखा गया. छह फरवरी, 2015, नगर निगम ने एचआइटी के चीफ इंजीनियर को एक पत्र लिखा, जिसमें पिस हेवन बनाने के लिए 21, राउंड टैंक लेन में तकरीबन 1500 वर्ग फीट जमीन दे दी गयी. मार्च महीने में निर्माण कार्य शुरू हुआ. एचआइटी के मुताबिक काम शुरू होते ही स्थानीय पार्षद शैलेश राय ने काम रोक दिया. पार्षद के इस विरोध के कारण एचआइटी के इंजीनियर को काम रोकना पड़ा. सारे मशीनों को वहां से हटा लिया गया.
मैंने विरोध किया था : यह सच है कि मैंने विरोध किया था. मेरे वार्ड में मुर्दाघर पहले से है. ऐसे में पिस हेवन बनने से यहां के लोगों की परेशानी दोगुनी हो जायेगी. निगम मेरे वार्ड में स्कूल व अस्पताल बनाना चाहे, उनका स्वागत है.
शैलेश राय, पार्षद.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement