दो मोटरसाइकिल से आकर कार पर चलायी अंधाधुंध गोलीघटना में तीन घायलमामला सिंडिकेट विवाद काकोलकाता : मध्यमग्राम ओवरब्रिज पर गुरुवार रात दो मोटरसाइकिल से आकर एक कार में अंधाधुंध गोली चलायी, जिसके वजह से कार में सवार दो लोगों की गोली लगने से मौत हो गयी, जबकि कार में सवार तीन अन्य घायल हो गये. मृतकों के नाम बाबू सेन और नमु काई बताये गये हैं. बताया जाता है कि मध्यमग्राम ओबरब्रिज से गुरुवार रात साढ़े आठ बजे एक कार बारासात से सोदपुर की ओर जा रही थी, तभी दो मोटरसाइकिल पर छह सवार फ्लाईओवर पर कार को नजदीक और पीछे से घेर लिया. इसके बाद वे कार को लक्ष्य कर अंधाधुंध गोली चलाना आरंभ कर दिया. कार चालक जगदीश सरकार भी घायल हो गया. वह कार को तेजी से निकालने का प्रयास किया, लेकिन वे अंधाधुंध गोली चलाते रहे. कार चालक उसी अवस्था में कार को लेकर पानीहाटी अस्पातल पहुुंचा, जहां कार से दो को मृत अवस्था में बाहर निकाला गया, जबकि घटना में अभिजीत गुहा की हालत गंभीर है. उसे आरजीकर अस्पताल में भरती किया गया है.चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भरती किया गया है. सूचना पाकर मध्यमग्राम थाना की पुलिस फ्लाईओवर पर पहुंच गयी, लेकिन गाड़ी वहां से गायब मिली. बाद में घोला थाना ने गाड़ी मिलने की पुष्टि की. घटना की शिकायत घोला थाना में दर्ज करायी गयी है. बताया जाता है कि बाबू सेन के विरुद्ध दोहरा हत्या कांड का मामला दर्ज था. मृतक प्रमोटिंग के कारोबार से जुड़े थे. पुलिस ने सिंडिकेट कारोबार के विवाद को लेकर इस प्रकार की घटना होने की आशंका जतायी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
मध्यमग्राम में दो की गोली मार कर हत्या
दो मोटरसाइकिल से आकर कार पर चलायी अंधाधुंध गोलीघटना में तीन घायलमामला सिंडिकेट विवाद काकोलकाता : मध्यमग्राम ओवरब्रिज पर गुरुवार रात दो मोटरसाइकिल से आकर एक कार में अंधाधुंध गोली चलायी, जिसके वजह से कार में सवार दो लोगों की गोली लगने से मौत हो गयी, जबकि कार में सवार तीन अन्य घायल हो गये. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement