14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड का विकास ही मेरा लक्ष्य:अनवर खान

कोलकाता. कोलकाता नगर निगम के 80 नंबर वार्ड के नवनिर्वाचित पार्षद अनवर खान का कहना है कि वार्ड का विकास ही उनका एकमात्र लक्ष्य है. निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में चुनाव जीतने वाले अनवर खान यूं तो पहले ही तृणमूल में शामिल हो गये थे, पर बुधवार को मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने […]

कोलकाता. कोलकाता नगर निगम के 80 नंबर वार्ड के नवनिर्वाचित पार्षद अनवर खान का कहना है कि वार्ड का विकास ही उनका एकमात्र लक्ष्य है. निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में चुनाव जीतने वाले अनवर खान यूं तो पहले ही तृणमूल में शामिल हो गये थे, पर बुधवार को मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने उन्हें विधिवत रुप से तृणमूल में शामिल कर लिया. नजरूल मंच में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें इलाके के विकास में पर पूरा ध्यान देने की हिदायत की. इस अवसर पर श्री खान ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुसार ही वह काम करेंगे. उनके वार्ड में अधिकतर हिंदीभाषी लोग रहते हैं, जिनका संबंध बिहार व उत्तर प्रदेश से है. 80 नंबर वार्ड कोलकाता के सबसे पिछड़े वार्डों में से एक है. आज भी इस वार्ड की महिलाएं शौच के लिए बाहर जाती हैं. इलाके में विकास का जो थोड़ा बहुत काम नजर आता है, वह पिछले दो-तीन वषार्ें में किये गये अथक मेहनत का नतीजा है. अब इलाके के मतदाताओं ने उन्हें अपना वोट देकर एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. इस जिम्मेदारी को वह अपना फर्ज समझ कर पूरा करेंगे. वह यह दावा तो नहीं करते हैं कि वह 80 नंबर वार्ड को मॉडल वार्ड बना देंगे, लेकिन इतना जरूर कह सकते हैं कि आनेवाले दिनों में इस वार्ड में भी विकास की बयार देखने को मिलेगी. पानी की आपूर्ति, सफाई, रोशनी, निकासी व्यवस्था , स्वास्थ्य इत्यादि विषयों पर उनका अधिक जोर होगा. श्री खान ने कहा कि उनके वार्ड के लोगों ने उन पर बड़ा भरोसा किया है, वह उस भरोसे को बनाये रखने की कोशिश करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें