घरवालों का ध्यान जब इस तरफ गया तो उन्होंने बेटे को आवाज लगायी. काफी देर तक जवाब नहीं मिलने पर कमरे का दरवाजा तोड़ कर लोग अंदर घुसे तो अंकुश साड़ी से फांसी लगा चुका था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्राथमिक जांच में आस पड़ोस व अंकुश के दोस्तों से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि अंकुश किसी युवती से प्यार करता था. उसका प्यार एकतरफा था.
काफी कोशिश के बावजूद वह युवती उससे प्यार के लिए राजी नहीं हुई. इसके बाद अंत में वह तनाव ग्रस्त रहने लगा. इसी के कारण उसने यह कदम उठाया होगा. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक के कमरे से कोई सुसाइड नोट पुलिस को नहीं मिला है. इस घटना के बाद स्थानीय थाने में कोई भी शिकायत किसी भी तरफ से नहीं की गयी है. घटना के बाद से उसके परिवार में शोक व्याप्त है.