Advertisement
फेसबुक पर दोस्त बन कर युवतियों को ठगनेवाला नाइजीरियाई गिरफ्तार
कोलकाता: सोशल नेटवर्किग साइट पर अनजान लोगों से दोस्ती बनाने को लेकर सावधान रहने की जरूरत है. गलत इरादों से दोस्ती बनाने वाला अनजान मित्र किसी बड़ी मुसीबत में फंसा सकता है. ‘फेसबुक’ पर खुद को विदेशी राजकुमार बताकर कोलकाता की एक युवती से लाखों रुपये ठगने के मामले में लालबाजार की साइबर पुलिस टीम […]
कोलकाता: सोशल नेटवर्किग साइट पर अनजान लोगों से दोस्ती बनाने को लेकर सावधान रहने की जरूरत है. गलत इरादों से दोस्ती बनाने वाला अनजान मित्र किसी बड़ी मुसीबत में फंसा सकता है. ‘फेसबुक’ पर खुद को विदेशी राजकुमार बताकर कोलकाता की एक युवती से लाखों रुपये ठगने के मामले में लालबाजार की साइबर पुलिस टीम ने एक नाइजीरियाई नागरिक व उसकी प्रेमिका को दिल्ली पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी लेविस विलियम उर्फ डेविन चिउन्ना (26) और उसकी प्रेमिका को सोमवार को महानगर लाकर कोलकाता पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. लेविस विलियम पर कुछ अन्य युवतियों को भी ठगने का आरोप है.
क्या है मामला: पीड़ित युवती दक्षिण कोलकाता के आनंदपुर इलाके की रहने वाली है. शिकायत में उसने थाने के अधिकारियों को बताया कि फेसबुक पर उसकी दोस्ती इंग्लैंड में रहने वाले एक युवक के साथ हुई थी. युवक ने खुद को इंग्लैंड का एक व्यापारी व राजकुमार बताया था. दोनों काफी दिनों से फेसबुक पर बातें करने के कारण अच्छे दोस्त बन गये. युवक ने कहा कि वह जल्द भारत आयेगा और उससे मिलेगा. दोनों ने फेसबुक पर बातचीत के दौरान टेलीफोन नंबर भी एक दूसरे को दे डाले थे.
पीड़ित युवती ने शिकायत में पुलिस को बताया कि अचानक एक दिन वह युवक उसे कहा कि वह दिल्ली एयरपोर्ट उससे मिलने आया है और वहां से कोलकाता आकर उससे मिलेगा. उसे गिफ्ट में देने के लिए अपने साथ वह एक लाख पाउंड भी लाया है. लेकिन एयरपोर्ट पर कस्टम शुल्क देने के लिए उसे 75 हजार रुपये की जरूरत है.
चैटिंग के जरिये सारी बात जानने पर युवती ने उस युवक के बैंक अकाउंट में 75 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिये. इसके बाद युवक अपने साथ लाये गये एक लाख पाउंड को भारतीय रुपये में बदलने के लिए पांच लाख 40 हजार रुपये उससे मांगे. युवती ने उसे वह भी दे दिया. इस तरह से कुल छह लाख 14 हजार 750 रुपये युवक ने उसके पास से ऑनलाइन बैंकिंग के जरिये अपने अकाउंट में मंगवा लिये.
क्या कहती है पुलिस
मामले में कोलकाता पुलिस के विशेष अतिरिक्त व संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के पास से 13 मोबाइल फोन और लैपटॉप के अलावा कई डेटा कार्ड और सिमकार्ड मिले हैं. वह इस तरह से और भी कई युवतियों को अपना नाम बदल कर फेसबुक में संपर्क कर अपना शिकार बना रहा था.
आनंदपुर थाने में युवती की शिकायत दर्ज कर तत्काल की गयी कार्रवाई
पीड़ित युवती ने बताया कि इतने रुपये देने के बावजूद वह युवक उससे फिर से उसे फोन कर 4 लाख 49 हजार रुपये मांगे. इसके बाद युवती को शक हुआ और उसने सारी घटना अपने भाई को बतायी. इसके बाद इसकी शिकायत आनंदपुर थाने के अधिकारियों के पास दर्ज करायी गयी. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस की मदद से उसके फोन नंबर को ट्रेस कर उसे दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया. उसके साथ उसकी प्रेमिका को भी पुलिस ने साथ देने के आरोप में दबोचा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement