पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सिद्धार्थ दत्ता की प्रभारी के तौर पर इकबालपुर थाने में तैनाती के दौरान इस थाना क्षेत्र में कई बड़ी घटनाएं हुईं.
हाल ही में थाने में शिकायत करने आये दो युवकों को थाने के अंदर पीटे जाने सा मामला सामने आया. इसके पहले इसी थाना क्षेत्र में दो बेटियों संग मां की बेरहमी से कत्ल कर शवों को जमीन में गाड़ दिया गया था. थाना पुलिस पर जांच में लापरवाही बरतने का आरोप लगा था. इकबालपुर थाने के ओसी के साथ ही महानगर के 16 थाना प्रभारियों व अतिरिक्त प्रभारी का तबादला सोमवार को किया गया.