21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुखद. लॉटरी ड्रॉ के कार्यक्रम में तेज रोशनी से कई पीड़ित, 150 की आंखें संक्रमित

हावड़ा. लॉटरी ड्रॉ के एक कार्यक्रम के दौरान बिजली के बल्ब की तीव्र रोशनी से लगभग 150 लोगों की आंखें संक्रमित हो गयी हैं. पीड़ितों को आमता ग्रामीण अस्पताल में भरती कराया गया है. उनकी आंखों की दृष्टि प्रभावित होने की आशंका को लेकर दहशत है. यह घटना आमता थाना के बस स्टैंड के पास […]

हावड़ा. लॉटरी ड्रॉ के एक कार्यक्रम के दौरान बिजली के बल्ब की तीव्र रोशनी से लगभग 150 लोगों की आंखें संक्रमित हो गयी हैं. पीड़ितों को आमता ग्रामीण अस्पताल में भरती कराया गया है. उनकी आंखों की दृष्टि प्रभावित होने की आशंका को लेकर दहशत है. यह घटना आमता थाना के बस स्टैंड के पास रविवार रात घटी. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
आमता स्थित एक स्थानीय क्लब की ओर से लॉटरी का आयोजन किया गया था. लगभग 40,000 लॉटरी के टिकट बेचे गये थे. रविवार की रात क्लब के पास लॉटरी ड्रॉ होना था. इसके लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें विजेताओं को प्राइज मिलना था. लॉटरी ड्रॉ के इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए हजारों लोग पहुंचे थे.

आरोप है कि कार्यक्रम स्थल पर तीव्र रोशनी के बल्ब लगाये गये थे. तेज रोशनी से मौके पर मौजूद सैकड़ों लोगों की आंखों में खुजली, तेज दर्द व जलन होने लगी. इसे लेकर देखते ही देखते लोगों के बीच दहशत फैल गयी. देर रात होने के कारण कई लोगों को चिकित्सकीय सुविधा नहीं मिली. सोमवार सुबह आंखों में तेज दर्द व खुजली की शिकायत लिए लगभग 150 लोग आमता ग्रामीण अस्पताल पहुंचे. वहां जांच के बाद चिकित्सकों ने दर्जनों लोगों को अस्पताल में भरती कर लिया. बाकी को प्राथमिक इलाज कर छोड़ दिया. चिकित्सकों के अनुसार, बेहद तेज व तीक्ष्ण रोशनी के संपर्क में आने के कारण लोगों की आंखें संक्रमित हो गयी हैं.

घटना की सूचना पाकर मौके पर मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ भवानी दास पहुंचीं. उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से पीड़ित लोगों का अस्पताल में भरती कर इलाज किया जा रहा है. स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है. वहीं, ग्रामीण पुलिस का कहना है कि गांव के स्थानीय क्लब की ओर से आयोजित कार्यक्रम के लिए पुलिस से अनुमति नहीं ली गयी थी. इसे अवैध बताते हुए पुलिस ने आयोजकों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. क्लब के पदाधिकारी गांव से फरार बताये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें