कोलकाता. माकपा के दिवंगत सांसद अमिताभ नंदी के बेटे अरुणाभ नंदी भाजपा में शामिल हो गये हैं. प्रदेश भाजपा कार्यालय में सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने अरुणाभ नंदी को भाजपा का झंडा औपचारिक रूप में सौंपा. श्री सिन्हा ने कहा कि अरुणाभ नंदी के भाजपा में शामिल होने से माकपा की युवा पीढ़ी का भाजपा के प्रति आकर्षण बढ़ेगा. माकपा आज केवल प्रौढ़ की पार्टी बन गयी है. अरुणाभ नंदी से भाजपा और भी मजबूत बनेगी. इधर श्री सिन्हा ने मुकुल राय के भाजपा में शामिल होने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने खुद इस संभावना को खारिज किया है. उन्होंने मीडिया के एकांश को दुष्प्रचार करने का दोषी बताया. श्री सिन्हा ने प्रदेश भाजपा की रणनीति की जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को पार्टी के महासचिव श्रीप्रकाश, बंगाल के प्रभारी सिद्धार्थनाथ सिंह, सांसद एसएस अहलुवालिया, व अन्य अधिकारी संपर्क अभियान की बैठक करेंगे. बागबाजार के एक भवन में यह बैठक होगी. अगले दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ समन्वय बैठक होगी. पार्टी की इलेक्शन कमेटी की बैठक आठ मई को होगी. 2016 के विधानसभा चुनाव की रणनीति के संंबंध में ये तमाम बैठक होगी. श्री सिन्हा ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नौ मई को कोलकाता यात्रा के दौरान भी उनसे प्रदेश भाजपा नेतृत्व मुलाकात कर सकता है. इसके अलावा सोमवार को भी वह प्रधानमंत्री के साथ बातचीत करेंगे.
BREAKING NEWS
Advertisement
अमिताभ नंदी का बेटा भाजपा में शामिल
कोलकाता. माकपा के दिवंगत सांसद अमिताभ नंदी के बेटे अरुणाभ नंदी भाजपा में शामिल हो गये हैं. प्रदेश भाजपा कार्यालय में सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने अरुणाभ नंदी को भाजपा का झंडा औपचारिक रूप में सौंपा. श्री सिन्हा ने कहा कि अरुणाभ नंदी के भाजपा में शामिल होने से माकपा की युवा पीढ़ी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement