कोलकाता. आम आदमी पार्टी (आप) से निष्कासित योगेंद्र यादव का कहना है कि तृणमूल कांग्रेस वाम मोरचा के गुनाहों को गले लगा रही है. अपने स्वराज अभियान के तहत महानगर पहुंचे श्री यादव ने कहा कि वाम मोरचा ने राज्य में लोकतंत्र को नष्ट कर दिया था. वाम मोरचा के लंबे शासन काल में लोगों का दम घुटने लगा था. उससे ऊब कर लोगों ने तृणमूल को सत्ता में लाया था, पर तृणमूल भी वाम मोरचा के रास्ते पर ही चल पड़ी है, जो काम वाम मोरचा ने किया था, वही सब अब तृणमूल कर रही है. कभी बंगाल देश को उसका भविष्य दिखाता था, पर बंगाल की वर्तमान स्थिति देश का भविष्य नहीं हो सकती है. तृणमूल कांग्रेस पूर्व सरकार वाम मोरचा के गुनाहों को अपना रही है. माकपा के समय भी नगरपालिका चुनावों का इतिहास भयानक रहा है. उस समय भी कई नगरपालिकाओ पर निर्विरोध कामयाब होने का चलन था, वर्तमान में भी वही हो रहा है. वर्तमान परिस्थिति बदतर है. श्री यादव ने कहा कि भाजपा राज्य में सांप्रदायिक रोग फैला रही है, ऐसा पश्चिम बंगाल में कभी नहीं हुआ था. पश्चिम बंगाल को एक ताजा परिवर्तन की जरूरत है. यहां एक वैकल्पिक राजनीति की जरूरत है, जिससे समाज व राजनीति में बड़ा बदलाव लाना संभव हो पायेगा.
Advertisement
वामो के गुनाहों को अपना रही तृणमूल: योगेंद्र
कोलकाता. आम आदमी पार्टी (आप) से निष्कासित योगेंद्र यादव का कहना है कि तृणमूल कांग्रेस वाम मोरचा के गुनाहों को गले लगा रही है. अपने स्वराज अभियान के तहत महानगर पहुंचे श्री यादव ने कहा कि वाम मोरचा ने राज्य में लोकतंत्र को नष्ट कर दिया था. वाम मोरचा के लंबे शासन काल में लोगों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement