प्रबंधन कीओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि मजदूर अपेक्षित उत्पादन नहीं दे रहे थे. जिसके कारण कारखाने में तालाबंदी करनी पड़ी. इस तालाबंदी को अस्थाई कार्यस्थगन कहा गया है. तालाबंदी होने से यहां के 5000 मजदूरों के सामने रोजी- रोटी की समस्या फिर उठ खड़ी हो गयी है.
गौरतलब है कि छह महीने पहले ही एक विभाग को बंद करने को लेकर यहां मारपीट हुई थी. इसके बाद मिल में तालाबंदी हो गयी. काफी प्रयास के बाद मिल खुली थी लेकिन फिर बंद हो गयी. मिल गेट पर सुबह से ही पुलिस तैनात थी. मजदूर ड्यूटी पर सुबह छह बजे गये और तालाबंदी का नोटिस देख लौट गये.