14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदले हालात: चार नगरपालिकाओं में चेयरमैन पद को लेकर ऊहापोह, नेतृत्व परिवर्तन की संभावना

कोलकाता. दक्षिण 24 परगना जिला अंतर्गत चार नगरपालिकाओं बजबज, बारूईपुर, महेशतला तथा राजपुर-सोनारपुर में नगरपालिका चुनाव के बाद सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस ने विरोधियों का सफाया कर दिया है, लेकिन बहुत सारे नये चेहरों के चुनाव में जीत कर आने के बाद अब इन नगरपालिकाओं में चेयरमैन पद को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई […]

कोलकाता. दक्षिण 24 परगना जिला अंतर्गत चार नगरपालिकाओं बजबज, बारूईपुर, महेशतला तथा राजपुर-सोनारपुर में नगरपालिका चुनाव के बाद सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस ने विरोधियों का सफाया कर दिया है, लेकिन बहुत सारे नये चेहरों के चुनाव में जीत कर आने के बाद अब इन नगरपालिकाओं में चेयरमैन पद को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है. इन नगरपालिकाओं में नये चेयरमैन को लेकर पार्टी के अंदर विचार मंथन जारी है. नेतृत्व में फेरबदल की संभावना है. हालांकि जिला नेतृत्व इस परिवर्तन से इनकार करते हैं.

बजबज नगरपालिका की निवर्तमान चेयरमैन फूलु दे के अनुसार, पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का फैसला ही अंतिम होगा. उन्होंने बताया कि चेयरमैन के नाम पर पार्टी के भीतर अभी तक किसी नये नाम के बारे में प्रस्ताव नहीं है.

शपथग्रहण के बाद इस पर विचार किया जायेगा. ठीक यही स्थिति बारुईपुर नगरपालिका के चेयरमैन पद पर शक्ति रायचौधरी को लेकर बनी हुई है. रायचौधरी परिवार का यहां की राजनीति में कई दशकों से दबदबा बरकरार है, जिसे लेकर पार्टी के भीतर अंदरूनी मतभेद की स्थिति बनी हुई है. ठीक वही स्थिति महेशतला नगरपालिका चेयरमैन दुलाल दास को लेकर भी है. श्री दास पर गत चुनाव में अपनों को टिकट देने के आरोप के बाद काफी संख्या में पार्टी के विक्षुब्धों ने चुनाव में किस्मत आजमाया था. उनकी छवि भी इलाके के निर्विवाद नेता के रूप में है.

वहीं, राजपुर-सोनारपुर नगरपालिका के निर्वतमान चेयरमैन इंद्रभूषण भट्टाचार्य को लेकर भी पार्टी के अंदर एक राय नहीं है. पार्टी का एक गुट यहां से विधायक फिरदौसी बेगम के पति तथा नवनिर्वाचित पार्षद नजरूल अली मंडल को नये चेयरमैन का दावेदार के रूप में मानता है. इस स्थिति में पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होगी. फिलहाल नये चेयरमैन पद को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है. इसे लेकर तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें