पानागढ़ : वीरभूम जिले के नलहाटी एक नंबर ब्लॉक के चंदननगर में गुरुवार सुबह फिर भुखमरी की चपेट में आकर आदिवासी युवती सुमति हांसदा (19) की मौत हो गयी. अब तक उक्त ब्लाक के विभिन्न गांवों में भ्भुखमरी, अभाव व चिकित्सा की कमी के कारण 17 आदिवासियों की मौत हो गयी है.
सुमति के निधन की खबर के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने गांव जाकर मौजूदा परिस्थितियों का जायजा लिया. रामपुरहाट महकमा शासक रतनेश्वर राय ने चंदन नगर जाकर स्थानीय राशन डीलर से मुलाकात कर अविलंब खाद्य मुहैया कराने की बात कही है. चिकित्सकों की एक टीम भेजने की बात भी कही है.
पत्थर खदान और केशरों के बंद हो जाने के कारण विगत चार माह में अभाव, भुखमरी और चिकित्सा की कमी के कारण उक्त आदिवासियों की मौत हुयी है. आदिवासी सेल के नेताओं का आरोप है कि परिवर्तन की सरकार के आने के बाद यह परिस्थिति उत्पन्न हुयी है.