17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिमांड के दौरान चोरी गयी 10 बाइक बरामद

दुर्गापुर : मंगलवार की रात हथियारों के साथ डकैती की योजना बना रहे पांच अपराधियों को पकड़ने के बाद कोक–ओवन थाना पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर सात दिनों का रिमांड लिया. रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ करते हुए कोक–ओवन पुलिस ने अपराधियों के निशानदेही पर बर्दवान के मेमारी, मंतेश्वर, भातार, सातगछिया आदि […]

दुर्गापुर : मंगलवार की रात हथियारों के साथ डकैती की योजना बना रहे पांच अपराधियों को पकड़ने के बाद कोकओवन थाना पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर सात दिनों का रिमांड लिया.

रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ करते हुए कोकओवन पुलिस ने अपराधियों के निशानदेही पर बर्दवान के मेमारी, मंतेश्वर, भातार, सातगछिया आदि इलाके से चोरी गये 10 मोटर बाइक जब्त किया गया. घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए आसनसोलदुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कमिश्नर विनीत गोयल ने पत्रकारों को बताया कि दुर्गापुर में तीन सितंबर की रात डकैती की योजना बनाते हुए कोकओवन पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया था.

पकड़े गये अपराधियों में पश्चिम मिदनापुर के गड़बेता के निवासी अशफाक पठान, मेमारी के अब्दुल रज्जाक मोल्ला उर्फ कालो, मंतेश्वर के शेख ढोलू, पश्चिम मिदनापुर के सब्बीर अली चौधरी एवं लाल्टू शेख शामिल है. आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने पर पता चला कि सभी आरोपी वाहन चोर गिरोह के है.

दुर्गापुर, रानीगंज, आसनसोल इलाके से ये लोग बाइक चोरी करके बर्दवान के विभिन्न हिस्सों में नंबर प्लेट बदल कर बेच दिया करते थे. पुलिस ने डब्लूबी 38 डब्लू 7185, डब्लूबी 40क्यू-8816, डब्लूबी 40-7636, डब्लूबी 40 टी-8469,डब्लूबी 38 यू 5482,डब्लूबी 40 एम7045,डब्लूबी 38 डब्लू5254,डब्लूबी 40आर-2516,डब्लूबी 40 के 4092,डब्लूबी 30एल-1956 नंबर के दस मोटर बाइक को जब्त किया. कमिश्नर ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ जारी है, जल्द ही वाहन चोर गिरोह के अन्य सदस्यों को दबोच लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें