सियालदह मंडल में कई स्थानों पर ओवर हेड तारों पर केले का थम को फेंक कर रेल सेवा अवरुद्ध करने का प्रयास किया गया. कई स्थानों पर आरपीएफ और जीआरपी ने बल प्रयोग कर रेल अवरोध खत्म कराया. हावड़ा स्टेशन और मंडल में हड़ताल का कुछ खास प्रभाव नहीं पड़ा. हड़ताल के कारण सियालदह मंडल की 10 इएमयू लोकल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया, जबकि 22 इएमयू ट्रेनें लेट से अपने गंतव्य स्थल पर पहुंचीं.
इसके साथ ही हावड़ा मंडल में सुबह 5.05 बजे रामपुरहाट स्टेशन, कुंती घाट स्टेशन पर सुबह 6.10 बजे और सुबह 6.36 बजे कमारगाछी स्टेशन, आसनसोल मंडल के दुर्गापुर स्टेशन पर सुबह 6.15 बजे, जबकि मालदा सेक्शन के संकोपाड़ा हॉल्ट, धुलीगंगा और बल्लालपुर स्टेशनों पर बंद समर्थक पहुंचे और ट्रेनों के आवगमन में बांधा पहुंचाने की कोशिश की, जबकि केले के पत्ते ओवर हेड तार पर फेंक कर रेल सेवा अवरुद्ध करने की कोशिश की गयी. हड़ताल के मद्देनजर रेलवे द्वारा हावड़ा, सियालदह, आसनसोल और मालदा मंडल में अतिरिक्त सुरक्षा के बंदोबस्त किये गये थे. सियालदह मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त अंजनी कुमार सिन्हा ने बताया कि हड़ताल के मद्देनजर सियालदह मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षा के साथ केला पत्ता उतारने के लिए 11 स्टेशनों पर टॉवर वैन तैयार रखा गया था.