10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल का ट्रेन सेवा पर असर, 10 ट्रेनें रद्द

कोलकाता: नगर निकाय चुनाव में व्यापक रिगिंग को लेकर माकपा और भाजपा के साथ केंद्र की नीतियों के खिलाफ देश के 31 श्रमिक संगठनों द्वारा बुलायी गयी हड़ताल का हावड़ा, आसनसोल और मालदा मंडलों में व्यापक असर दिखा. अन्य मंडलों के अपेक्षाकृत सियालदह मंडल में ट्रेन सेवा ज्यादा प्रभावित रहा. सियालदह मंडल में कई स्थानों […]

कोलकाता: नगर निकाय चुनाव में व्यापक रिगिंग को लेकर माकपा और भाजपा के साथ केंद्र की नीतियों के खिलाफ देश के 31 श्रमिक संगठनों द्वारा बुलायी गयी हड़ताल का हावड़ा, आसनसोल और मालदा मंडलों में व्यापक असर दिखा. अन्य मंडलों के अपेक्षाकृत सियालदह मंडल में ट्रेन सेवा ज्यादा प्रभावित रहा.

सियालदह मंडल में कई स्थानों पर ओवर हेड तारों पर केले का थम को फेंक कर रेल सेवा अवरुद्ध करने का प्रयास किया गया. कई स्थानों पर आरपीएफ और जीआरपी ने बल प्रयोग कर रेल अवरोध खत्म कराया. हावड़ा स्टेशन और मंडल में हड़ताल का कुछ खास प्रभाव नहीं पड़ा. हड़ताल के कारण सियालदह मंडल की 10 इएमयू लोकल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया, जबकि 22 इएमयू ट्रेनें लेट से अपने गंतव्य स्थल पर पहुंचीं.

हड़ताल समर्थकों द्वारा तीन बजे से शुरू हुआ रेल रोको अभियान रुक-रुक कर विभिन्न स्टेशनों पर दोपहर तक चलता रहा. तड़के 3 बजे होतार-बरूईपुर स्टेशन के मध्य, सुबह 4 बजे बेलघरीया-आगरपाड़ा, तालडीह-गुटियारी शरीफ स्टेशनों के मध्य, सुबह 4.50 बजे नामखाना-काकद्वीप के बीच माकपा समर्थकों का ट्रेन अवरोध, सुबह 6 बजे डायमंड हार्बर स्टेशन पर माकपा समर्थकों का रेल अवरोध, सुबह 6.20 बजे होतार स्टेशन पर रेल अवरोध, सियालदह साउथ सेक्शन के बसीरहाट-चंपापुकुर स्टेशनों के मध्य रेल क्रॉसिंग पर माकपा समर्थकों ने सुबह 6.57 बजे ट्रेन रोका, सुबह 7.20 बजे चांदपाड़ा स्टेशन के पास ओवरहेड तार पर केला पत्ता फेंका गया, सुबह 7.40 बजे ठाकुर नगर में और सुबह 8 बजे बनगांव सेक्शन के गोमा में केला पत्ता फेंका गया, जबकि सुबह 8 बजे बालीगंज स्टेशन, सुबह 8.40 भाप्ला स्टेशन पर माकपा समर्थक पहुंचे और रेल रोकने का प्रयास किया. इसके साथ ही सुबह 10 बजे फुलीया और कली नरायणपुर स्टेशन के मध्य कुछ बंद समर्थक पहुंचे और ओवर हेड तार पर केला पत्ता फेंक दिया, जिसके कारण उक्त लाइनों पर ट्रेन सेवा बाधित हो गयी.

इसके साथ ही हावड़ा मंडल में सुबह 5.05 बजे रामपुरहाट स्टेशन, कुंती घाट स्टेशन पर सुबह 6.10 बजे और सुबह 6.36 बजे कमारगाछी स्टेशन, आसनसोल मंडल के दुर्गापुर स्टेशन पर सुबह 6.15 बजे, जबकि मालदा सेक्शन के संकोपाड़ा हॉल्ट, धुलीगंगा और बल्लालपुर स्टेशनों पर बंद समर्थक पहुंचे और ट्रेनों के आवगमन में बांधा पहुंचाने की कोशिश की, जबकि केले के पत्ते ओवर हेड तार पर फेंक कर रेल सेवा अवरुद्ध करने की कोशिश की गयी. हड़ताल के मद्देनजर रेलवे द्वारा हावड़ा, सियालदह, आसनसोल और मालदा मंडल में अतिरिक्त सुरक्षा के बंदोबस्त किये गये थे. सियालदह मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त अंजनी कुमार सिन्हा ने बताया कि हड़ताल के मद्देनजर सियालदह मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षा के साथ केला पत्ता उतारने के लिए 11 स्टेशनों पर टॉवर वैन तैयार रखा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें