लालबाजार सूत्रों के मुताबिक महानगर के श्यामपुकुर इलाके में सीपीआइ उम्मीदवार का आरोप है कि इलाके के कुछ तृणमूल समर्थकों ने उनके दुकान में जमकर तोड़फोड़ की. तोड़फोड़ करते हुए समर्थक नारा लगा रहे थे कि लड़ाई-लड़ाई-लड़ाई चाई, ताहोले मार-मार-मार ओ चाई. इस नारेबाजी के साथ इलाके में तृणमूल समर्थकों ने उनकी दुकान व घर में हमला कर तोड़फोड़ किया.
दूसरी एक घटना श्यामपुकुर के एक अन्य इलाके में घटी. यहां खोकन दास नामक एक व्यक्ति का आरोप है कि इलाके के कुछ तृणमूल समर्थक लगातार उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. तीसरी घटना बेनियापुकुर में घटी, यहां भी विरोधी पार्टी के समर्थकों ने अपने ऊ पर हमले का आरोप लगाया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
आनंदपुर इलाके के मार्टिन कॉलोनी में भी तृणमूल समर्थकों के हमले के कारण इलाके में तनाव व्याप्त रहा. यहां वार्ड 108 के भाजपा उम्मीदवार का आरोप है कि इलाके में तृणमूल समर्थकों ने वहां हमला कर घरों में तोड़फोड़ कर इलाके से निकल जाने की धमकी दी. इस घटना की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज करायी गयी है. वहीं आनंदपुर इलाके के एक अन्य जगह चौभागा के पास कुछ भाजपा समर्थकों का आरोप है कि इलाके के तृणमूल समर्थकों ने उनके साथ मारपीट कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया. पुलिस का कहना है कि सभी मामले में कुछ मामले की शिकायत थाने में दर्ज हुई है. पुलिस सभी मामले की जांच में जुटी है. जल्द आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.