14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज बारिश में कई जगहों पर पेड़ गिरे

कोलकाता. महानगर में मंगलवार रात को हुई तेज बारिश व हवा चलने से कई जगहों पर पेड़ गिर गये. इसके अलावा दो जगहों पर क्षतिग्रस्त मकान का एक हिस्सा भी ढह गया. लालबाजार सूत्रों के मुताबिक शाम पांच बजे से लेकर सात बजे के बीच विभिन्न जगहों में तेज हवा व बारिश के कारण पेड़ […]

कोलकाता. महानगर में मंगलवार रात को हुई तेज बारिश व हवा चलने से कई जगहों पर पेड़ गिर गये. इसके अलावा दो जगहों पर क्षतिग्रस्त मकान का एक हिस्सा भी ढह गया. लालबाजार सूत्रों के मुताबिक शाम पांच बजे से लेकर सात बजे के बीच विभिन्न जगहों में तेज हवा व बारिश के कारण पेड़ गिरने की घटना हुई.

जिन जगहों पर पेड़ गिरने से कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित हुई, वे इलाके हैं : अम्हस्र्ट स्ट्रीट का सुकिया स्ट्रीट, बड़तल्ला इलाके का हेदुआ व विधान सरणी क्रासिंग, अभय घोष लेन व विधान सरणी क्रासिंग. साउथ पोर्ट इलाके का 5 नंबर भूकैलाश रोड, श्यामपुकुर इलाके का 541 रवींद्र सरणी, करया इलाके का बालीगंज पार्क रोड और राइफल रेंज रोड और टेंगरा इलाके का 40/1 टेंगरा रोड के अलावा न्यू मार्केट इलाके का एसएन बनर्जी रोड में चैपलिन सिनेमा के पास पेड़ गिरने से काफी देर तक यातायात सेवा बाधित रही. इसके अलावा महानगर में तेज बारिश के कारण दो जगहों पर इमारत का एक हिस्सा भी ढह गया.

पहली घटना तालतल्ला इलाके के एसएन बनर्जी रोड में घटी. यहां एक मकान का हिस्सा ढह गया, हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. दूसरी एक घटना बऊबाजार इलाके के सीआर एवेन्यु व एमजी रोड क्रासिंग के पास घटी. यहां एक क्षतिग्रस्त मकान का हिस्सा ढह जाने से कुछ देर के लिए इलाके में दहशत व्याप्त था. पुलिस व निगम कर्मियों ने वहां पहुंच कर स्थिति को सामान्य किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें