कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस ने लगातार दूसरी बार कोलकाता नगर निगम पर अपना कब्जा जमाया है. वर्ष 2010 के चुनाव परिणाम के मुकाबले इस बार तृणमूल को 14 सीटें अधिक मिलीं, पर इतना शानदार रिजल्ट होने के बावजूद सत्तारूढ़ दल के कई बड़े-बड़े नाम इस चुनाव में हार गये. इनमें कोलकाता नगर निगम के चेयरमैन व उपमेयर तक शामिल हैं. इस चुनाव में धराशायी होनेवाले सत्तारूढ़ दल के सितारों की तालिका काफी लंबी हैं. उनमें से कुछ नाम हैं : सच्चिदानंद बनर्जी (चेयरमैन वार्ड 70), फरजाना आलम (डिप्टी मेयर वार्ड 65), पार्थ प्रतिम हजारी (मेयर परिषद सदस्य वार्ड 17), परेश पाल (विधायक वार्ड 29), पूर्व विधायक दिनेश बजाज ( वार्ड 22), पूर्व मेयर परिषद सदस्य मोइनुल हक चौधरी (वार्ड 140), श्वेता इंदौरिया (वार्ड 43), अमीन अंसारी (वार्ड 137), हेमा राम (वार्ड 80), सबसे पुराने पार्षद दुर्गा प्रसाद मजुमदार (वार्ड 86), पूर्व मेयर व वर्तमान पंचायत मंत्री की बहन तनिमा चटर्जी ( वार्ड 87). चुनाव हारनेवाले सितारों की इस तालिका में विपक्षी दलों के भी कई बड़े-बडे़ नाम शामिल हैं : रूपा बागची (विपक्ष की नेता वार्ड 32), सुधांशु शील (पूर्व सांसद वार्ड 20), फरजाना चौधरी ( पूर्व मेयर परिषद सदस्य वार्ड 64), चंदना घोष दस्तीदार (पूर्व मेयर परिषद व पूर्व विधायक वार्ड 110), राजीव विश्वास (वार्ड 33), शांतिलाल जैन (सीइएससी के पूर्व चेयरमैन, वार्ड 22).
BREAKING NEWS
Advertisement
बड़े-बड़े सितारे हुए धराशायी
कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस ने लगातार दूसरी बार कोलकाता नगर निगम पर अपना कब्जा जमाया है. वर्ष 2010 के चुनाव परिणाम के मुकाबले इस बार तृणमूल को 14 सीटें अधिक मिलीं, पर इतना शानदार रिजल्ट होने के बावजूद सत्तारूढ़ दल के कई बड़े-बड़े नाम इस चुनाव में हार गये. इनमें कोलकाता नगर निगम के चेयरमैन व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement