21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंपनियों को दी 278 एकड़ जमीन

कोलकाता: राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में उद्योग लगाने के लिए राज्य सरकार की ओर से कंपनियों को करीब 278.5 एकड़ जमीन दी गयी है. मंगलवार को राज्य सरकार व विभिन्न कंपनियों की जमीन हस्तांतरण को लेकर समझौता हुआ. राज्य के उद्योग व वाणिज्य मंत्री पार्थ चटर्जी ने बताया कि मंगलवार को सरकार की ओर से […]

कोलकाता: राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में उद्योग लगाने के लिए राज्य सरकार की ओर से कंपनियों को करीब 278.5 एकड़ जमीन दी गयी है. मंगलवार को राज्य सरकार व विभिन्न कंपनियों की जमीन हस्तांतरण को लेकर समझौता हुआ. राज्य के उद्योग व वाणिज्य मंत्री पार्थ चटर्जी ने बताया कि मंगलवार को सरकार की ओर से करीब 278.5 एकड़ जमीन विभिन्न कंपनियों को दी गयी. यहां कुल 1038 करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा. जमीन पानेवाली कंपनियों में एचपीसीएल, डीवीसी सहित अन्य कंपनियां भी हैं.

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड को राज्य सरकार की ओर से पानागढ़ स्थित औद्योगिक पार्क में 75 एकड़ जमीन दी गयी है. डीवीसी को रघुनाथपुर में पावर प्लांट का विस्तार करने के लिए 100 एकड़ जमीन दी गयी है. इसके साथ ही राज्य सरकार ने उत्तर 24 परगना के पानपुर स्थित औद्योगिक पार्क में आइटी कंपनी को भी जमीन प्रदान की है.

खड़गपुर स्थित विद्यासागर औद्योगिक पार्क में अंबय प्राइवेट लिमिटेड को 2.5 एकड़ व शालीमार फीड्स लिमिटेड को पांचएकड़ जमीन दी गयी है. पानागढ़ स्थित औद्योगिक पार्क में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी लिमिटेड को राज्य सरकार की ओर से 75 एकड़ जमीन दी गयी है. कंपनी द्वारा बोटलिंग प्लांट लगाया जायेगा. उन्होंने बताया कि आज जितने कंपनियों को राज्य सरकार की ओर से जमीन दी गयी है, वहां कम से कम 10 हजार लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें