बाहर के लोगों की भीड़ रही, लेकिन पुलिस ने भीड़ को हटा दिया. केंद्रीय वाहिनी और पुलिस की मदद से जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. गौरतलब है कि इवीएम तोड़ने के आरोप में बशीरहाट और टाकी नगरपालिका के नौ नंबर बूथ पर राज्य चुनाव आयोग ने सोमवार को पुनर्मतदान का निर्देश दिया था. इधर, उत्तर 24 पगरना जिले की 23 नगरपालिकाओं के लिए हुए मतदान के मतों की गिनती मंगलवार को होगी. चुनाव परिणाम मंगलवार को घोषित होंगे. गौरतलब है कि 25 अप्रैल को कोलकाता नगर निगम सहित 92 नगर निकायों में हुए मतदान के दौरान 10 नगरपालिकाओं में 36 बूथों पर गड़बड़ी की शिकायतें मिली थीं. इसके बाद राज्य चुनाव आयोग की ओर से इन सभी 36 बूथों पर पुनर्मतदान हुआ है और सोमवार को हुए पुनर्मतदान में करीब 65 प्रतिशत वोट पड़े हैं.
ऐसी ही जानकारी सोमवार को राज्य चुनाव आयुक्त सुशांत रंजन उपाध्याय ने दी. राज्य चुनाव आयुक्त ने पुनर्मतदान को शांतिपूर्ण बताते हुए कहा कि सोमवार को सभी 36 बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ, जबकि विरोधी पार्टियों का आरोप है कि पुनर्मतदान के दिन भी सत्तारूढ़ पार्टी ने बूथ दखल कर रि¨गग की. लेकिन राज्य चुनाव आयुक्त ने इन आरोपों को खारिज कर दिया. गौरतलब है कि सोमवार को भाटपाड़ा, गारूलिया, टीटागढ़, बशीरहाट, टाकी, कटवा, सैंथिया, रामपुरहाट, महेशतला व सिलीगुड़ी में कुल 36 बूथों पर पुनर्मतदान हुआ. भाटपाड़ा के विधायक अजरुन सिंह ने बताया कि सोमवार को भाटपाड़ा नगरपालिका क्षेत्र के सभी आठ बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ. लोगों ने भय मुक्त होकर अपना वोट डाला. पुलिस प्रशासन ने दावा किया कि सिर्फ भाटपाड़ा ही नहीं, बल्कि गारूलिया व टीटागढ़ में भी शांतिपूर्ण मतदान हुआ है.