पूरी घटना के बाद उस कंपनी के अधिकारी की तरफ से राजारहाट थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी थी. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.
रविवार को गुप्त जानकारी के आधार पर राजारहाट इलाके के इको पार्क के पास से अराबुल इसलाम को गिरफ्तार कर लिया गया. उसे सोमवार को अदालत में पेश किया जायेगा. वर्ष 2012 में भांगड़ इलाके में एक स्कूल में घुस कर वहां की शिक्षिका के ऊ पर जग फेंक कर मारने का आरोप तृणमूल नेता अराबुल इसलाम के ऊपर लग चुका है. यही नहीं वर्ष 2013 के अप्रैल महीने में राजारहाट इलाके में माकपा नेता रज्जाक मोल्ला पर हमला कर उनके साथ मारपीट करने के आरोप में इसके पहले अराबुल इसलाम को गिरफ्तार किया गया था. इन सब घटनाओं के कारण पार्टी की तरफ से उसे 2014 के अक्तूबर महीने में उसे तृणमूल पार्टी से निलंबित कर दिया गया था.