9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल में फंसे 74 पर्यटक विशेष विमान से कोलकाता लौटे

कोलकाता. शनिवार को नेपाल में आये भीषण भूकंप के बाद वहां फंसे 74 पर्यटक रविवार को एयर इंडिया के विशेष विमान से काठमांडू से महानगर लौट आये. महानगर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि नेपाल के कई हिस्सों में 7.9 की तीव्रता वाले भूकंप […]

कोलकाता. शनिवार को नेपाल में आये भीषण भूकंप के बाद वहां फंसे 74 पर्यटक रविवार को एयर इंडिया के विशेष विमान से काठमांडू से महानगर लौट आये. महानगर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि नेपाल के कई हिस्सों में 7.9 की तीव्रता वाले भूकंप से वे जितना भयभीत हुए, उतना इससे पहले कभी नहीं हुए थे. एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करनेवाले गौतम भद्रा ने बताया कि जब भूकंप आया तो वह होटल में थे. पूरा भवन बुरी तरह कांपने लगा. वह जल्दबाजी में बाहर निकल आये. ऐसा ही अनुभव महानगर के चेतला इलाका निवासी संजोर घोष का था, उन्होंने कहा कि भूकंप के झटके शुरू होते ही वह अपने होटल से बाहर निकल एक खुली जगह पर आ गये, जहां काफी लोग पहले से मौजूद थे. नेपाल से लौटे दुर्बा घोष और ध्रुवज्योति घोष ने बताया कि जिस तरह से भवन हिला और गिर गया उससे उन्हें लगा कि मौत आ गयी. वे मौत के मुंह से निकल कर आये हैं. रविवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एयर इंडिया का एक विशेष विमान सुबह सात बजे काठमांडू के लिए रवाना हुआ, जिसमें 50 यात्री थे और राहत सामग्री भी थी. यात्रियों में अधिकतर पत्रकार थे. रविवार को जब भूकंप के फिर से झटके आये उस वक्त मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सिलीगुड़ी का विमान पकड़ने के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लाउंज की ओर बढ़ रही थीं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कई प्रतीक्षारत यात्री भय के मारे लाउंज से निकल भागे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें