शिकायत करनेवालों में विरोधी दलों के अलावा आयोग के पर्यवेक्षक भी शामिल हैं. जिन जिलों से सर्वाधिक गड़बड़ी की शिकायतें मिली हैं उनमें उत्तर 24 परगना सबसे आगे हैं. यहां 10-12 नगरपालिकाओं में तोड़फोड़, हिंसा, बूथ दखल, वेब कैम तोड़ने की शिकायतें मिली हैं.
कई स्थानों पर बूथ कैप्चरिंग की शिकायतें मिली हैं. उत्तर 24 परगना के टीटागढ़, मध्यमग्राम, बैरकपुर, कांचरापाड़ा, बशीरहाट, हालीशहर, उत्तर दमदम से भी शिकायतें मिली हैं. वहीं, हुगली के बांसबेड़िया, रिसड़ा, उत्तरपाड़ा, श्रीरामपुर, बर्दवान के कटवा, बांकुड़ा के सोनामुखी, दक्षिण 24 परगना के महेशतला, राजपुर-सोनारपुर से सर्वाधिक शिकायतें मिलीं. इन सभी नगरपालिकाओं से बूथ पर एजेंट को बैठने नहीं देने, बूथ कैप्चरिंग व बूथ जाम करने सहित अन्य शिकायतें मिली हैं. शिकायतों के संबंध में कदम उठाने की बात पूछे जाने पर श्री उपाध्याय ने कहा कि सभी रिपोर्ट आ जाने के बाद रविवार शाम तक वह फैसला लेंगे. उनका कहना था कि उत्तर 24 परगना के डीएम व एसपी को गड़बड़ी की आशंका के बारे में सतर्क करने के बावजूद वहां हिंसा होना दुर्भाग्यपूर्ण है.