विभिन्न मतदान केंद्रों पर वोट देने के लिए लोगों की लंबी कतारें लगी हुई थीं. झटके लगते ही मतदाता वहां से भाग खड़े हुए. चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारी भी अपने-अपने कमरे से बाहर निकल गये. वर्ष 2011 के 18 सितंबर को भी कुछ इसी तरह के भूकंप का सामना सिलीगुड़ी के लोगों को करना पड़ा था. उस समय सिलीगुड़ी में कम, सिक्किम में भारी तबाही हुई थी.
मृतक का नाम मंगलू राय है. वहीं, दीवार के मलबे में दब जाने से प्रणव सिंह राय (42) घायल हो गया. यह घटना जलपाईगुड़ी जिले के राजगंज ब्लॉक के साहूडांगी से सटे नोवापाड़ा इलाके में घटी. बुरी तरह घायल मंगलू को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सा के दौरान उसकी मौत हो गयी. घायल अन्य लोगों को सिलीगुड़ी सदर अस्पताल में भरती करा दिया गया है. सिलीगुड़ी के नक्सलबाड़ी थानांतर्गत मणिरामजोत में रुकबान खातून की दीवार गिरने से मौत हो गयी. सिलीगुड़ी में दर्जनों मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं.
सबसे अधिक नुकसान वार्ड नंबर दो के प्रधान नगर इलाके में स्थित सिस्टर निवेदिता रोड के एक चार मंजिली मकान को हुआ है. यह मकान पीछे से टेढ़ा हो गया है. सिलीगुड़ी में आये भूकंप की तीव्रता रियेक्टर स्केल पर 7.8 मापी गयी है. पांच नंबर वार्ड के संतोषी नगर इलाके में कमलावती शाह के तीन तल्ला मकान को भी नुकसान पहुंचा है. संतोषी नगर इलाके के और भी कई मकानों को नुकसान पहुंचा है.
खालपाड़ा में एक दीवार भूकंप में पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर गिर गयी. संतोषी नगर इलाके में कई जगह बिजली के तार टूट गये हैं. रवींद्र नगर स्थित स्वपन अरजू का फ्लैट भूकंप से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. सिलीगुड़ी के और भी कई अपार्टमेंटों और होटलों के क्षतिग्रस्त होने की खबर है.
हालांकि इस भूकंप का प्रभाव पड़ोसी राज्य सिक्किम तथा दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में अधिक नहीं पड़ा है. जलपाईगुड़ी के अलीपुरद्वार में भूकंप के झटके लगने के बाद सभी स्कूलों में छुट्टी दे दी गयी. सिलीगुड़ी के लोग अभी इस झटके से उबरे भी नहीं थे कि करीब 40 मिनट बाद 12 बज कर 21 मिनट पर एक बार फिर जमीन पूरी तरह से हिलने लगी. लोग एक बार फिर से आतंकित हो गये. सिलीगुड़ी के निकट उत्तरायण स्थित नेवटिया अस्पताल में भी भूकंप के दौरान अफरातफरी मच गयी. उस समय अस्पताल में करीब 70 मरीज भरती थे. सभी मरीजों का अस्पताल से बाहर निकाल लिया गया. सिलीगुड़ी के सिटी सेंटर की दीवारों में हल्की दरारें पड़ने की खबर है.