21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप से हिला उत्तर बंगाल, दो की मौत

सिलीगुड़ी. भूकंप से सिलीगुड़ी सहित पूरा उत्तर बंगाल हिल गया. डेढ़ मिनट से अधिक समय तक झटके लगने के कारण चारों ओर चीख-पुकार मच गयी. जो लोग अपने घरों में थे, वे अपनी जान बचाने के लिए बाहर निकल आये. शनिवार को ही यहां सिलीगुड़ी नगर निगम का चुनाव भी था. विभिन्न मतदान केंद्रों पर […]

सिलीगुड़ी. भूकंप से सिलीगुड़ी सहित पूरा उत्तर बंगाल हिल गया. डेढ़ मिनट से अधिक समय तक झटके लगने के कारण चारों ओर चीख-पुकार मच गयी. जो लोग अपने घरों में थे, वे अपनी जान बचाने के लिए बाहर निकल आये. शनिवार को ही यहां सिलीगुड़ी नगर निगम का चुनाव भी था.

विभिन्न मतदान केंद्रों पर वोट देने के लिए लोगों की लंबी कतारें लगी हुई थीं. झटके लगते ही मतदाता वहां से भाग खड़े हुए. चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारी भी अपने-अपने कमरे से बाहर निकल गये. वर्ष 2011 के 18 सितंबर को भी कुछ इसी तरह के भूकंप का सामना सिलीगुड़ी के लोगों को करना पड़ा था. उस समय सिलीगुड़ी में कम, सिक्किम में भारी तबाही हुई थी.

भूकंप से सिलीगुड़ी सहित पूरे उत्तर बंगाल में भारी तबाही हुई है. सिलीगुड़ी सब-डिवीजन एक व जलपाईगुड़ी जिले में एक की मौत हो गयी है. दीवार गिरने व डर से बाहर भागने के क्रम में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है. 30 से अधिक लोग घायल हो गये हैं. इनलोगों को सिलीगुड़ी सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, भूकंप में कच्चे मकान की दीवार गिर जाने से व उसके मलबे में दब कर एक व्यक्ति की मौत हो गयी.

मृतक का नाम मंगलू राय है. वहीं, दीवार के मलबे में दब जाने से प्रणव सिंह राय (42) घायल हो गया. यह घटना जलपाईगुड़ी जिले के राजगंज ब्लॉक के साहूडांगी से सटे नोवापाड़ा इलाके में घटी. बुरी तरह घायल मंगलू को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सा के दौरान उसकी मौत हो गयी. घायल अन्य लोगों को सिलीगुड़ी सदर अस्पताल में भरती करा दिया गया है. सिलीगुड़ी के नक्सलबाड़ी थानांतर्गत मणिरामजोत में रुकबान खातून की दीवार गिरने से मौत हो गयी. सिलीगुड़ी में दर्जनों मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं.

सबसे अधिक नुकसान वार्ड नंबर दो के प्रधान नगर इलाके में स्थित सिस्टर निवेदिता रोड के एक चार मंजिली मकान को हुआ है. यह मकान पीछे से टेढ़ा हो गया है. सिलीगुड़ी में आये भूकंप की तीव्रता रियेक्टर स्केल पर 7.8 मापी गयी है. पांच नंबर वार्ड के संतोषी नगर इलाके में कमलावती शाह के तीन तल्ला मकान को भी नुकसान पहुंचा है. संतोषी नगर इलाके के और भी कई मकानों को नुकसान पहुंचा है.

खालपाड़ा में एक दीवार भूकंप में पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर गिर गयी. संतोषी नगर इलाके में कई जगह बिजली के तार टूट गये हैं. रवींद्र नगर स्थित स्वपन अरजू का फ्लैट भूकंप से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. सिलीगुड़ी के और भी कई अपार्टमेंटों और होटलों के क्षतिग्रस्त होने की खबर है.

हालांकि इस भूकंप का प्रभाव पड़ोसी राज्य सिक्किम तथा दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में अधिक नहीं पड़ा है. जलपाईगुड़ी के अलीपुरद्वार में भूकंप के झटके लगने के बाद सभी स्कूलों में छुट्टी दे दी गयी. सिलीगुड़ी के लोग अभी इस झटके से उबरे भी नहीं थे कि करीब 40 मिनट बाद 12 बज कर 21 मिनट पर एक बार फिर जमीन पूरी तरह से हिलने लगी. लोग एक बार फिर से आतंकित हो गये. सिलीगुड़ी के निकट उत्तरायण स्थित नेवटिया अस्पताल में भी भूकंप के दौरान अफरातफरी मच गयी. उस समय अस्पताल में करीब 70 मरीज भरती थे. सभी मरीजों का अस्पताल से बाहर निकाल लिया गया. सिलीगुड़ी के सिटी सेंटर की दीवारों में हल्की दरारें पड़ने की खबर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें