जिले के तीन स्कूलों के छज्जा व सीढ़ी टूट जाने से 112 छात्र-छात्रएं गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. भूकंप का असर चुनाव पर भी पड़ा. भूकंप के वक्त मतदान केंद्र में मतदाताओं की लंबी कतारें लगी थीं. चुनाव कर्मचारी भी व्यस्त थे, लेकिन अचानक धरती डोलते ही लोग आतंकित हो गये.
मतदाता कतार तोड़ कर इधर-उधर भागने लगे. मतदान प्रक्रिया कुछ देर के लिए स्थगित करा दी गयी. दूसरी बार जब भूकंप के झटके महसूस हुए, तब विभिन्न घरों से शंख व उल्लू ध्वनि सुनायी देने लगी. लोगों में दहशत और बढ़ गयी. सभी लोग घर से बाहर सड़क पर निकल गये. इस बीच विभिन्न स्कूलों से विद्यार्थियों के अस्वस्थ होने व घायल होने की खबर आने लगी. सभी स्कूलों में छुट्टी दे दी गयी. रतुआ के भादो बीएसबी हाइस्कूल में भगदड़ में 45 छात्र-छात्रएं घायल हो गये. उन्हें रतुआ ग्रामीण अस्पताल में भरती कराया गया. कालियाचक थाना क्षेत्र के सुजापुर स्थित नौ मौजा हाइ मदरसा में 40 विद्यार्थी सीढ़ी से उतरते वक्त चोटिल हो गये. जिलाधिकारी शरद द्विवेदी ने बताया कि बीडीओ से रिपोर्ट मांगी गयी है. कहीं कोई बड़ी क्षति नहीं हुई है. जिले के किसी भाग से किसी की मौत की खबर नहीं है.