21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या के आरोप में दो महिलाएं गिरफ्तार

पर्णश्री की घटना सनत की संदिग्ध अवस्था में हुई थी मौत कोलकाता : हत्या के आरोप में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के नाम सुमिता मंडल और मौसमी राम बताये गये हैं. पुलिस के मुताबिक विगत गुरुवार को अपराह्न पर्णश्री थाना अंतर्गत एबी रोड स्थित मकान में रहनेवाले सनत सूर राय की […]

पर्णश्री की घटना
सनत की संदिग्ध अवस्था में हुई थी मौत
कोलकाता : हत्या के आरोप में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के नाम सुमिता मंडल और मौसमी राम बताये गये हैं. पुलिस के मुताबिक विगत गुरुवार को अपराह्न पर्णश्री थाना अंतर्गत एबी रोड स्थित मकान में रहनेवाले सनत सूर राय की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी थी.
सनत की पत्नी रत्ना सूर अलग रहती हैं. सनत अपने ड्राइवर ललन के साथ रहता था. ललन ने रत्ना को सूचित किया था कि सनत की तबीयत ठीक नहीं है. उसके बाद ही सनत के संदिग्ध अवस्था में बरामद किये जाने की बात उसे पता चली.
सनत को शराब की लत थी. इधर रत्ना ने पति की हत्या किये जाने का संदेह जताया और स्थानीय थाने में ललन, सुमिता, और मौसमी सहित कुछ अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 120बी, 302 और 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें